रांची: प्रदेश में विपक्षी दलों के महागठबंधन को लेकर अगले 24 घंटे में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है. इस बाबत नेता प्रतिपक्ष और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने साफ तौर पर कहा कि पिछले 5 साल से सभी साथ-साथ हैं और आगे भी महागठबंधन इंटैक्ट है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को जेएमएम और कांग्रेस के बीच बैठक हुई है और आरजेडी के तेजस्वी यादव भी रांची आ रहे हैं.
24 घंटे में साफ होगी तस्वीर
एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि सभी 81 सीटों पर हमारे उम्मीदवार खड़े होंगे. उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है और बहुत सी चीजें है जो अगले 24 घंटे में साफ हो जाएंगी. वहीं, बैठक में शामिल झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि पार्टी का मकसद जनता की बेहतरी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के समय भी कंप्रोमाइज करती रही है और विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार तक तस्वीर बिल्कुल साफ हो जाएगी.