झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में बिना लेफ्ट और JVM के बनेगा महागठबंधन, शुक्रवार देर शाम तक होगा औपचारिक ऐलान - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

झारखंड में शुक्रवार तक महागठबंधन की तस्वीर साफ हो जाएगी. जानकारी के अनुसार जेएमएम 44, कांग्रेस 30 और आरजेडी 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रहा है. हालांकि महागठबंधन में जेवीएम और लेफ्ट को लेकर तस्वीर साफ नहीं है.

हेमंत सोरेन और आलमगीर आलम

By

Published : Nov 7, 2019, 9:21 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 9:36 PM IST

रांची: प्रदेश में विपक्षी दलों के महागठबंधन को लेकर अगले 24 घंटे में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है. इस बाबत नेता प्रतिपक्ष और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने साफ तौर पर कहा कि पिछले 5 साल से सभी साथ-साथ हैं और आगे भी महागठबंधन इंटैक्ट है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को जेएमएम और कांग्रेस के बीच बैठक हुई है और आरजेडी के तेजस्वी यादव भी रांची आ रहे हैं.

हेमंत सोरेन और आलमगीर आलम का बयान

24 घंटे में साफ होगी तस्वीर
एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि सभी 81 सीटों पर हमारे उम्मीदवार खड़े होंगे. उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है और बहुत सी चीजें है जो अगले 24 घंटे में साफ हो जाएंगी. वहीं, बैठक में शामिल झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि पार्टी का मकसद जनता की बेहतरी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के समय भी कंप्रोमाइज करती रही है और विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार तक तस्वीर बिल्कुल साफ हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-JVM नेता दिलीप सिंह नामधारी नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, पिता इंदर सिंह नामधारी रह चुके हैं 25 साल तक विधायक

फॉर्मूला के आधार पर होगा निर्णय
आलमगीर आलम ने कहा कि गठबंधन तय है और गठबंधन में सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर चीज का एक फॉर्मूला तय होता है और उसी के आधार पर निर्णय लिया जाता है. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे में सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. बता दें कि झारखंड में विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेएमएम 44, कांग्रेस और आरजेडी 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रहा है. हालांकि महागठबंधन में जेवीएम और लेफ्ट को लेकर तस्वीर साफ नहीं है.

Last Updated : Nov 7, 2019, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details