झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: दुकानदारों ने किया कोविड-19 के शर्तों का उल्लंघन, मजिस्ट्रेट ने भेजा 20 दुकानों को नोटिस - रांची में मजिस्ट्रेट ने भेजी 20 दुकानों को नोटिस भेजी

रांची मजिस्ट्रेट विमल कुमार ने कोतवाली थाना की 26 दुकानों और हाट बाजार में स्थित दुकानों की जांच की. जहां कोरोना वायरस से सुरक्षा व्यवस्था और एहतियातन आवश्यक व्यवस्था के मद्देनजर जांच के दौरान 20 दुकानों को नोटिस दिया गया.

20 shops got notice from Magistrate
20 shops got notice from Magistrate

By

Published : Sep 4, 2020, 7:23 PM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार से जारी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन को लेकर शहर के 20 दुकानों को शुक्रवार को नोटिस दिया गया है, ये सभी दुकान कोतवाली थाने की हैं.

20 shops got notice from Magistrate

26 दुकानों की जांच

मजिस्ट्रेट विमल कुमार ने कोतवाली थाना की 26 दुकानों और हाट बाजार में स्थित दुकानों की जांच की. जहां कोरोना वायरस से सुरक्षा व्यवस्था और एहतियाती आवश्यक व्यवस्था के मद्देनजर जांच के दौरान 20 दुकानों को नोटिस दिया गया.

इसे भी पढ़ें-रेलवे का स्पष्टीकरण: एकमात्र महिला यात्री के लिए नहीं चलाई गई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस

कोविड-19 के शर्ताें के अनुपालन को लेकर लगातार जांच जारी

उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर दुकानों और प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर लगातार जांच की जा रही है. जिला प्रशासन की टीम हर दिन दुकानों और प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर जांच कर रही है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इन दुकानों और प्रतिष्ठानों को नोटिस

1. श्री निर्मलांजलि, अपर बाजार
2. नीलम ज्वेलर्स, अपर बाजार
3. पूजा गारमेंट्स, अपर बाजार
4. लाइट वेभ, अपर बाजार
5. चीनी साव ज्वेलर्स, अपर बाजार
6. रंगीला मेगा मार्ट, अपर बाजार
7. श्री राणीसती वस्त्रालय, अपर बाजार
8. विजय कुमार एंड ब्रदर्स, अपर बाजार
9. सरावगी ब्रदर्स, अपर बाजार
10. मोदी कलेक्शन, अपर बाजार
11. आदर्श वस्त्रालय, अपर बाजार
12. वीणा वस्त्रालय, अपर बाजार
13. नानी मेटल्स, अपर बाजार
14. श्री वीनू बरतन भंडार, अपर बाजार, सुरेश बाबू लेन
15.नानी स्टील,अपर बाजार, सुरेश बाबू लेन
16.श्री निर्मलांजलि, अपर बाजार, सुरेश बाबू लेन
17.पुष्पाज, अपर बाजार, सुरेश बाबू लेन
18.श्री सुंदर वस्त्रालय, अपर बाजार, सुरेश बाबू लेन
19.पुष्पांजलि साड़ी केंद्र, अपर बाजार, सुरेश बाबू लेन
20.बंधन वस्त्रालय, अपर बाजार, सुरेश बाबू लेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details