रांचीःकोरोना संक्रमण के शिकार मरीजों में ऑक्सीजन की कमी से उनकी स्थिति बिगड़ रही है. ऑक्सीजन का स्तर जांचने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आप इस पर आंख मूंद कर भरोसा न करें और लगातार डॉक्टर की निगरानी में रहें. दरअसल बाजार में घटिया ऑक्सीमीटर भी धड़ल्ले से बेची जा रही है, जो गलत रीडिंग दे सकती है. शरीर में ऑक्सीजन का स्तर मानक से कम होने की गलत रीडिंग पर आप घबराहट के शिकार बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री ने कोविड सर्किट का किया उद्घाटन, जरूरत पड़े तो 104 पर करें कॉल
रांची के निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शनिवार सुबह उनके ऑक्सीजन का स्तर 94 था, लेकिन इसके बाद अचानक ऑक्सीमीटर में रीडिंग 82 बताने लगा. इससे मरीज अवाक रह गया, घबराहट होने लगी और दम फूलने लगा. मरीज ने नर्स को किसी और ऑक्सीमीटर से चेक करने के लिए कहा तो ऑक्सीजन का स्तर 94 आया.
क्या कहते हैं डॉक्टर
निजी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि कई बार पुराने या निम्न स्तर के ऑक्सीमीटर गलत रीडिंग देते हैं. ऐसे में इस पर आंख मूंद कर भरोसा नहीं किया जा सकता है. कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण वाले मरीजों को डॉक्टर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह देते हैं. लेकिन ऐसे मरीजों के ऑक्सीजन स्तर पर लगातार नजर बनाए रखना पड़ता है. घर में ऑक्सीजन का स्तर मापने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल किया जाता है. एक सामान्य व्यक्ति के शरीर नें ऑक्सीजन का स्तर 95 से ज्यादा होता है. अगर मरीज का ऑक्सीजन स्तर 90 या इससे नीचे आए तो तुरंत डॉक्टर को बताएं और अस्पताल में भर्ती की व्यवस्था करें.