रांची: मेयर आशा लकड़ा ने रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तृतीय घटक के तहत बनहोरा में निर्मित 180 प्लैटों का लॉटरी के माध्यम से चयनित लाभुकों के बीच आवंटन कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसमें 130 लोगों को आवास आवंटित किया गया. शेष 50 लोगों का भी जल्दी लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा.
इस मौके पर मेयर ने बताया कि बनहोरा में 10.22 करोड़ की लागत से 180 फ्लैटों का निर्माण कराया गया है. प्रत्येक फ्लैट का अनुमानित लागत 5.68 लाख रुपये है. प्रत्येक फ्लैट के निर्माण में केंद्र सरकार की ओर से 1.50 लाख और राज्य सरकार की ओर से 1 लाख रुपये अनुदान के रुपये में दिए गए हैं. अनुदान के बाद प्रत्येक फ्लैट का मूल्य 3.18 लाख रुपये है, जिसका भुगतान लाभुकों को आसान किस्तों में करना है. उन्होंने बताया कि बनहोरा में जी प्लस थ्री संरचना के तहत कुल 9 ब्लॉक में 180 फ्लैटों का निर्माण कराया गया है. प्रत्येक ब्लॉक में फ्लैटों की संख्या 20 है. प्रत्येक तल पर 5-5 फ्लैटों का निर्माण कराया गया है.