झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट की कोशिश, विरोध करने पर स्कूटी छोड़ भागे अपराधी - रांची डिलीवरी ब्वॉय न्यूज

रांची के सुखदेवनगर इलाके के इरगुटोली में डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट का प्रयास किया गया. डिलीवरी ब्वॉय साइकिल से डिलीवरी के लिए इरगु मोहल्ला में घुसा था. उसी दौरान स्कूटी पर सवार दो अपराधियों ने रोक कर लूटपाट का प्रयास किया.

loot from delivery boy in ranchi
डिलीवरी ब्वॉय से की गई लूटपाट की कोशिश

By

Published : Apr 12, 2021, 7:00 AM IST

रांची: राजधानी के सुखदेवनगर इलाके के इरगुटोली में जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट का प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय साइकिल से डिलीवरी के लिए इरगु मोहल्ला में घुसा था. उसी दौरान स्कूटी पर सवार दो अपराधियों ने रोक कर लूटपाट का प्रयास किया. इस पर डिलीवरी ब्वॉय ने विरोध किया और आसपास के लोग भी जुट गए. लोगों को आता देख अपराधी वहीं स्कूटी छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-तय दर से अधिक पैसा वसूल रहा है निजी अस्पताल, मंत्री के निर्देशों की साफ अनदेखी

ये है पूरी घटना

घटना की सूचना मिलने के बाद सुखदेव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी को जब्त कर लिया. हालांकि अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बरामद की गई स्कूटी सदर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि मामला लूटपाट का नहीं बल्कि रास्ता पूछने का है, क्योंकि डिलीवरी ब्वॉय ने लूटपाट के प्रयास से संबंधित शिकायत नहीं की है. हालांकि गहनता से इसकी छानबीन की जा रही है.

सहजानंद चौक पर भी लूट का प्रयास

अपराधियों ने सहजानंद चौक के पास भी लूटपाट का प्रयास किया. वहां भी स्कूटी सवार अपराधियों ने ही लूट की कोशिश की. एक युवक बाइक से घर लौट रहा था, उसी दौरान उसे रोककर लूटपाट का प्रयास किया गया. हालांकि इस दौरान एक कार आ जाने की वजह से अपराधी वहां से भाग निकले. इसकी सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंची और छानबीन की. हालांकि अपराधियों का अभी तक ठोस सुराग नहीं मिल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details