रांची: राज्य पुलिस मुख्यालय में लंबे समय से जमे पुलिसकमियों की सेवा उनके मुल ईकाई, वाहिनी या जिले में वापस कर दी गई है. डीजीपी एमवी राव के आदेश पर उनके एनजीओ कोषांग में तैनात सात पुलिसकर्मियों की सेवा भी जिलों या वाहिनी को वापस कर दी गई है.
योगदान देने का निर्देश
डीजीपी के एनजीओ प्रभारी इंदूशेखर झा की सेवा भी एटीएस को सौंप दी गई है. मंगलवार को डीजीपी कोषांग के सात कर्मियों को जैप, जैप 10 में भेज दिया गया. एनजीओ से जिन पुलिसकर्मियों की सेवा वापस हुई है उसमें रूपेश खत्री, संजय कुमार सिंह, सुरज राणा, रांची जिला बल के सुभाष कुमार मेहता, जैप 10 की उमा पासवान, आशा कुमारी, बबिता कुमारी शामिल हैं.
पुलिस मुख्यालय में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मी हटाए गए, नए पोस्टिंग पर योगदान का निर्देश
पुलिस मुख्यालय में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों को हटाया गया है. डीजीपी के एनजीओ कार्यालय से भी पुलिसकर्मियों की सेवा वापस हो गई है. बता दें कि पुलिसकर्मियों को तत्काल उनके पोस्टिंग के स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
झारखंड पुलिस मुख्यालय
ये भी पढ़ें-पत्नी की हत्या के आरोपी ने जेल में की खुदकुशी, खिड़की से फांसी लगाकर दी जान
लंबे समय से जमे इन कर्मियों को भी हटाया गया
डीजीपी के आदेश पर राज्य पुलिस मुख्यालय में लंबे समय से जमे 37 पुलिसकर्मियों की सेवा भी उनके मूल जिला, ईकाई या वाहिनी को तत्काल प्रभाव से वापस कर दी गई है. पुलिसकर्मियों को तत्काल उनके पोस्टिंग के स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
- जिन पुलिसकर्मियों को मुख्यालय से हटाया गया है उनमेंमुनाजिर हसन, भगवान कुमार झा
- प्रदीप कुमार चौबे, शंकरनाथ, सागर प्रधान, सुरेश कुमार पासवान, नवीन कुमार, अनिल कुमार सिंह
- अरविंद तमांग, असीम सुब्बा, रोशन कुमार गुरूंग, प्रमोद कुमार साव, पियर उरांव, सुधांशू कुमार सिन्हा
- दीपक कुमार टोनी, राजेश कुमार, दीपक तमांग, प्रवीण आले, श्रवण कुमार, हस्तराज शेरपा, अश्विनी कुमार
- दीपक पूंज, जितेंद्र कुमार सिंह, गौतम कुमार रवि, संजय कुमार, रामकेशव चौधरी, प्रशांत कुमार, अर्जुन कुमार सिंह
- दीपक क्षेत्री, कमल कुमार, मो शाहिद हैदर, प्रवीण कुमार, गोविंद तिवारी, रवि कुमार सिंह
- रेखा कुमारी, रोमा सार्की और प्रिया गुरूंग शामिल हैं.