रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी खेमे में एग्जिट पोल के रुझानों के बाद से उत्साह की लहर है. हालांकि कुछ सर्वे के रुझान झारखंड में एनडीए को नुकसान दिखा रहे हैं. बावजूद इसके बीजेपी का दावा है कि आधी आबादी के सहारे पार्टी राज्य की कम से कम 13 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी. पार्टी सूत्रों कि माने तो चिलचिलाती गर्मी में भी पोलिंग बूथों पर महिलाओं की लंबी कतार इस बात को साबित करती हैं कि बीजेपी फायदे में रहेगी.
बीजेपी का दावा आधी आबादी का झुकाव बीजेपी की तरफ
बीजेपी के प्रदेश मीडिया कमेटी के सदस्य प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि दरअसल केंद्र की महत्वाकांक्षी योजनाओं ने महिलाओं के दिल में जगह बनाई है. उदाहरण के लिए उज्ज्वला योजना और घर-घर शौचालय योजना का असर इस चुनाव में देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं ने भी बीजेपी को अपनी पसंद बनाया है. जिसके पीछे ट्रिपल तलाक को लेकर पार्टी की स्पष्ट स्ट्रेटजी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने केंद्र सरकार को अपने सम्मान से जोड़कर देखा, यही वजह है कि आधी आबादी का मैक्सिमम वोट बीजेपी को पड़ा है.