रांची: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए हुए लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ाया जाएगा. झारखंड में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बने सात टास्क फोर्स में से एक लॉकडाउन इंप्लीमेंटेशन टास्क फोर्स ने राज्य में दो सप्ताह के लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा भेजी है.
लॉकडाउन इंप्लीटेशन टास्क फोर्स के अध्यक्ष योजना और वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल हैं. टीम में राजस्व व निंबंधन विभाग के सचिव केके सोन, नगर विकास सचिव विनय चौबे, एडीजी आधुनिकीकरण आरके मल्लिक और आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव मनीष तिवारी शामिल हैं. गौरतलब है कि बीते दो तीन दिनों में राज्य में कोराना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. वहीं, बोकारो में पहली मौत भी दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमण रोकने की दिशा में सरकार को लॉकडाउन बढ़ाने की अनुसंशा भेजी गई है.
ओडिशा में सरकार ने बढ़ाया है लॉकडाउन
झारखंड के पड़ोसी राज्य ओडिशा ने दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. ओड़िसा सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र भी भेजा है, जिसमें रेलवे सेवाएं 30 अप्रैल तक निलंबित करने की मांग की गई है. ओडिशा के तर्ज पर झारखंड में भी लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला सरकार के द्वारा लिया जाएगा. संभावना है कि प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर अपने फैसले का ऐलान भी करें.
ये भी पढे़ं:सुदेश महतो की सरकार से मांग, विदेश से आए सभी लोगों की हो प्रॉपर जांच, हर आदमी को मिले भोजन
झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
निजामुद्दीन स्थित जमात से लौटने के बाद राज्य में एक मलेशियाई महिला में संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशियाई महिला में सक्रमण के बाद एक ही परिवार के छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, बोकारो में संक्रमण से एक बुगुर्ज की मौत हो गई है. बोकारो के तेलो में भी जमात से लौटी एक महिला में सक्रमण की पुष्टि हुई थी. महिला बांग्लादेश से लौटकर दिल्ली में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुई थी. आशंका जतायी जा रही है कि महिला के सहयात्री भी कोरोना संक्रमण के चपेट में आए हो. राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं. ऐसे में राज्य सरकार की लॉकडाउन इंप्लीमेंटशन टास्क फोर्स ने लॉकडाउन बढाने का फैसला लिया है.