रांची: कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश भर में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान लोगों को घर में रहने की अपील की गई है लेकिन रांची के हिंदपीढ़ी में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद पूरे झारखंड में भय का माहौल बन गया है. जिसके बाद पिठोरिया थाना क्षेत्र के हर मोहल्ले में बांस से रास्ता बंद किया जा रहा है. प्रशासन भी लोगों से अपील कर रही है की महामारी छुटकारा पाने के लिए लोगों को अपने घर में रहना बेहद जरूरी है.
वहीं, पिठोरिया थाना के एएसआई रंजीत कुमार सिंह ने ड्यूटी निभाते हुए अपने मानवता धर्म को निभा रहे हैं और चौक चौराहों पर भूखे प्यासे रह रहे लोगों का भी भूख मिटाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने नाश्ता को चौक में भूखे रह रहे हैं, विक्षिप्त को देने का काम किया.