झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बढ़ने के आसारः क्या स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में और बढ़ेंगी पाबंदियां?

झारखंड में लॉकडाउन की अवधि एक बार फिर बढ़ने की संभावना है. बुधवार को राज्य सरकार आपदा प्रबंधन के साथ बैठक कर इस संबंध में निर्णय ले सकती है.

lockdown-period-likely-to-increased-once-again-in-jharkhand
झारखंड मंत्रालय

By

Published : May 4, 2021, 10:10 PM IST

रांचीः झारखंड में पाबंदियों के साथ राज्य में जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि एक बार फिर बढ़ने की संभावना है. कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से बुधवार यानी 5 मई को होनेवाले आपदा प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लेने जा रही है.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभागीय सचिवों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा-योजना क्रियान्वयन में लाएं तेजी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कोरोना के संक्रमण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ पाबंदियों पर भी विचार किया जाएगा. संभावना यह भी जताई जा रही है कि राज्य सरकार की ओर से तीसरे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान पहले और दूसरे की तूलना में पाबंदियां और अधिक बढाई जाएंगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य सरकार झारखंड से सटे सभी सीमा को सील कर गाड़ियों के आवागमन पर और अधिक पाबंदी लगाएगी.

अभी तक राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा हुआ है. सरकार कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सीमित संख्या में यात्रियों को लेकर बस, ऑटो के परिचालन की अनुमति दे सकती है. राज्य में 22 अप्रैल से अघोषित लॉकडाउन यानी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू है, जो 06 मई सुबह 06 बजे तक राज्य में लागू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details