रांची:कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन किए जाने के बाद राजधानी में आपराधिक मामलों में भले ही कमी आयी है. लेकिन लॉकडाउन के उलंघन के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. रांची पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक 23 से 27 मार्च तक के बीच शहर के विभिन्न थानों में लॉकडाउन के मामले में 45 प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें सबसे अधिक केस जगन्नाथपुर थाना और पुंदाग ओपी में दर्ज किए गए हैं.
पुलिस दिखाएगी और सख्ती
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार इन इलाकों में युवा पुलिस के मना करने के बावजूद सड़क पर मजमा लगा कर नियम तोड़ रहे हैं. वहीं वैसे शहर में आठ ऐसे थाने हैं, जहां अब तक एक भी लॉकडाउन के उल्लंघन का एक भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. जिन थानों में अब तक केस दर्ज नहीं किए गए हैं, उसमें गोंदा, खेलगांव, मेसरा, चुटिया, लोअर बाजार, तुपुदाना, सुखदेवनगर थाना शामिल है. इधर, एसएसपी अनीश गुप्ता का कहना है कि लॉकडाउन के नियम को तोड़ने के लिए अब लोगों के वाहन को जब्त किया जाएगा. उन वाहनों को तब छोड़ा जाएगा, जब लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो जाएगी, लोगों को घरों में रखने के लिए यह आदेश सभी थानेदारों को दिया गया है.