रांची: एक तरफ जहां राजधानी में कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग अभियान को चौपट करने में लगे हैं. कोरोना वायरस से लड़ने की अभियान में सेंधमारी कर रहे हैं. बाजारों में घूम-घूमकर अपने आप को काफी समझदार समझ रहे हैं. वैसे लोग जरा इन तस्वीरों को देखें इमरजेंसी सेवा के तहत मेडिकल स्टोर और जरूरी सामान बेचने वाले यह विक्रेता ऐसे लोगों के लिए सबक हैं.
हेमंत सरकार ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से राज्यभर में लॉकडाउन किया है. हालांकि कुछ सेवाओं को इस लॉकडाउन से अलग रखा गया है. जिसमें मेडिकल स्टोर, राशन दुकान, सब्जी दुकान और जरूरी चीजों शामिल हैं. लेकिन आम लोगों को यह हिदायत जरूर दी जा रही है, कि वह घरों से न निकलें, बहुत ज्यादा जरूरी हो तब ही वह घर से निकले. समूह में घूमे नहीं, अनावश्यक बाजार की ओर न निकले, लेकिन राजधानी रांची के लोग मानने वाले नहीं हैं.
पढ़ें-हजारीबागः सड़क पर उतरे विधायक, बेवजह घूम रहे लोगों को घर में रहने की दी सलाह