रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है हर घर में शौचालय हो. सरकारी स्कूलों और कार्यालयों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शौचालय की मुकम्मल व्यवस्था हो. इसके तहत झारखंड को भी ओडीएफ घोषित कर दिया गया है लेकिन राजधानी रांची में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी पिछले कई महीनों से शौचालय की व्यवस्था को लेकर काफी परेशान हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जब इस सरकारी कार्यालय की पड़ताल की तो चौंकाने वाला सच सामने आया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में दो शौचालय हैं लेकिन यहां हमेशा ताला लगा रहता है. कर्मचारियों ने बताया कि एक साल से ऐसी ही स्थिति है. यहां शौचालय तो बना दिया गया लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं की गई लिहाजा इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें-कृषि के क्षेत्र में मिसाल पेश कर रही करमी देवी, महिलाओं को बना रहीं आत्मनिर्भर