झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

इस सरकारी कार्यालय में प्रधानमंत्री का सपना हो रहा चकनाचूर, शौच के लिए महिलाओं को जाना पड़ता है दूसरे दफ्तर - odf in jharkhand

रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी शौचालय की व्यवस्था को लेकर काफी परेशान हैं. यहां शौचालय तो एक साल पहले ही बनकर तैयार हो गया है लेकिन उसमें हमेशा ताला जड़ा रहता है. इसकी वजह क्या है, ये जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

ock in toilet of district education office ranchi
ock in toilet of district education office ranchi

By

Published : Mar 7, 2020, 1:19 PM IST

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है हर घर में शौचालय हो. सरकारी स्कूलों और कार्यालयों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शौचालय की मुकम्मल व्यवस्था हो. इसके तहत झारखंड को भी ओडीएफ घोषित कर दिया गया है लेकिन राजधानी रांची में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी पिछले कई महीनों से शौचालय की व्यवस्था को लेकर काफी परेशान हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जब इस सरकारी कार्यालय की पड़ताल की तो चौंकाने वाला सच सामने आया.

देखिए पूरी खबर

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में दो शौचालय हैं लेकिन यहां हमेशा ताला लगा रहता है. कर्मचारियों ने बताया कि एक साल से ऐसी ही स्थिति है. यहां शौचालय तो बना दिया गया लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं की गई लिहाजा इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें-कृषि के क्षेत्र में मिसाल पेश कर रही करमी देवी, महिलाओं को बना रहीं आत्मनिर्भर

महिला कर्मचारियों की परेशानी

शौचालय में ताला जड़े रहने के कारण यहां के कर्मचारियों को शौच के लिए आस-पास के दूसरे सरकारी भवन का रुख करना पड़ता है. पुरुषकर्मी तो किसी तरह काम चला लेते हैं लेकिन महिला कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ईटीवी भारत को महिला कर्मचारियों ने बताया कि वे जरूरत पड़ने पर कोर्ट परिसर में जाकर शौच करते हैं.

ईटीवी भारत ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी बात करने की कोशिश की लेकिन वे अपने कार्यालय में नहीं थे. कर्मचारियों ने ही अपनी समस्या को साझा किया. सवाल ये है कि जब राजधानी के सरकारी कार्यालय की हकीकत ऐसी है तो दूरदराज के दफ्तरों के हालात कैसे होंगे? जिम्मेदार लोग एक साल से इस परेशानी का हल क्यों नहीं तलाश पाए? आखिर महिला कर्मचारियों की परेशानी कौन समझेगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details