झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लोकल ठेकेदारों को ही मिलेगा 25 करोड़ रुपये तक का कंस्ट्रक्शन का टेंडर, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव - झारखंड के ठेकेदारों को मिलेगा 25 करोड़ तक का काम

स्थानीय लोगों को रोजगार देने की दिशा में झारखंड सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. इसके तहत राज्य सरकार 25 करोड़ रुपये तक की विकास योजनाओं को अब ऐसे कांट्रेक्टर को देगी जो झारखंड में रजिस्टर्ड होंगे.

Ministry of Jharkhand
झारखंड मंत्रालय

By

Published : May 26, 2020, 7:14 PM IST

रांची: झारखंड में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की दिशा में राज्य सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. जल्द ही स्टेट कैबिनेट की बैठक में एक प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसके तहत स्थानीय निवासियों की भागीदारी तय करने और उनको रोजगार का अवसर प्रदान करने की दिशा में बदलाव होंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संबंध में अपनी सहमति दे दी है. इस बदलाव के तहत राज्य सरकार की तरफ से निकाले जाने वाली 25 करोड़ रुपये तक की विकास योजनाओं को अब ऐसे कांट्रेक्टर को दिया जाएगा जो झारखंड में रजिस्टर्ड होंगे. राज्य के आधारभूत संरचना के विकास के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यों के माध्यम से राज्य सरकार अवसर प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें-रांची: डीसी ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण, दिए कई जरूरी निर्देश

बता दें कि कई बार टेंडर में बाहरी ठेकेदार के साथ कंपीटीशन के कारण लोकल कॉन्ट्रेक्टरों की उचित भागीदारी नहीं हो पाती है. ऐसे में राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में रोजगार सृजन के विषय में कुछ कठोर कदम उठाया जाए. इससे प्रवासी मजदूरों को भी राज्य में रोजगार मिल सकेगा. भवन निर्माण विभाग झारखंड से प्रकाशित 25 करोड़ रुपये तक टेंडर में केवल झारखंड के स्थानीय निवासी ही निविदा में भाग ले सकेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details