रांची: राज्य के सभी स्टेज कलाकर, लोक कलाकार, रंगमंच, नुक्कड़ कलाकार कला-संस्कृति मंच से जुड़े कलाकारों को सरकार ने लाॅकडाउन अवधि तक का बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए. ये बातें भारतीय जनता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने रांची के कलाकारों के प्रतिनिधि मंडल से कही है. दरअसल प्रसिद्ध गायक रमेश तिवारी के नेतृत्व में रांची के कलाकारों का एक प्रतिनिधि मंडल सिदरौल, नामकुम स्थित भारतीय जनता मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में धर्मेंंद्र तिवारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है. उन्हें अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया है.
स्थानीय कलाकारों ने भारतीय जनता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन - कोरोना के कारण बेरोजगार कलाकार
राज्य के स्थानीय कलाकारों ने भारतीय जनता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंंद्र तिवारी से मुलाकात की. इस दौरान समस्याओं से अवगत कराया और एक ज्ञापन सौंपा है.
कलाकारों ने ज्ञापन सौंपा
ये भी पढ़े-अनूप सिंह ने NSUI से की थी राजनीतिक पारी की शुरुआत, अब हैं बेरमो विधानसभा सीट के प्रबल उम्मीदवार
सरकारी-अर्द्धसरकारी, सार्वजनिक कार्यक्रमों में पूर्ण पाबंदी रहने के कारण कलाकारों को पिछले आठ माह से काम नहीं मिल रहा है. वो जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रहे हैं, इनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है. मकान मालिक को घर किराया देने के लिए भी छोटे-मोटे कलाकारों के पास पैसे नहीं है.