रांची: झारखंड के वादियों में फिल्मों के सीन शूट करना अब बाहर के फिल्म मेकर के लिए सुखद साबित हो रहा है. झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में कई बड़े फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है. कई फिल्में अभी भी शूट हो रही है. झारखंड के विभिन्न लोकेशन पर हिंदी फिल्मों के अलावा अब वेब सीरीज जैसे शॉर्ट फिल्में भी बन रही है. वहीं कई सीरियल और भोजपुरी फिल्म के साथ-साथ कई एलबम की शूटिंग भी झारखंड में हो रही हैं.
पतरातू की घाटी हो या फिर बीहड़ जंगल, कॉलेज के लोकेशन हो या कोर्ट रूम तमाम सुविधाएं झारखंड में अब मिलने लगे हैं. स्थानीय कलाकारों के अलावा झारखंड से ताल्लुक रखने वाले फिल्म मेकर झारखंड आ रहे हैं और यहां काम भी कर रहे हैं. हालांकि प्रोडक्शन हाउस की कमी झारखंड में है और इस वजह से प्रोडक्शन का सामान ऐसे फिल्मेकर को साथ में लेकर चलना पड़ता है, लेकिन स्थानीय कलाकारों की कोई कमी झारखंड में इन्हें नहीं हो रही है.