झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुर्गा पूजा के बाद बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी, मुख्यमंत्री से मिले एलजेपी और BJP नेता - झारखंड विधानसभा चुनाव

दुर्गा पूजा और दशहरा की छुट्टियों के बाद सीएम रघुवर दास कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे मिलनेवालों का तांता लगा रहा. इस दौरान बीजेपी और एलजेपी के नेता भी सीएम से मिले. मुख्यमंत्री से मिलकर बाहर निकले एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने कहा कि पार्टी 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

सीएम रघुवर दास

By

Published : Oct 9, 2019, 7:29 PM IST

रांची: नवरात्रि की पूजा समाप्त होने के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मी अब तेज होने लगी है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल के नेताओं की गतिविधियां भी बढ़ गई हैं. ऐसा ही नजारा प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित स्टेट सेक्रेटेरिएट में देखने को मिला.

देखिए पूरी खबर


दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास स्टेट सेक्रेटेरिएट पहुंचे. जहां उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा. मिलने वालों में उनमें लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान, नेत्री साबो देवी समेत कई लोग स्टेट सेक्रेटेरिएट पहुंचे.


मुलाकात के बाद अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग दलीलें दी. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने कहा कि पार्टी राज्य के 6 विधानसभा सीटों से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. उन्होंने दावा किया कि उनके केंद्रीय नेतृत्व ने पहले ही जरमुंडी से उनकी उम्मीदवारी को लेकर घोषणा कर दी है. प्रधान ने कहा कि इस मामले पर केंद्रीय स्तर पर गठबंधन है और वहां से जल्द ही फैसला हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:मच गई अफरा-तफरी, जब गौशाला पर गिरी हाइटेंशन तार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
वहीं, राजद से बीजेपी में शामिल हुए गिरिनाथ सिंह ने साफ कहा कि उन्होंने औपचारिक मुलाकात की है और मुख्यमंत्री को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी. हालांकि, एक सवाल पर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं सबकी होती हैं और हर राजनीतिक कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहता है. उन्होंने कहा कि वह भी पूरी तरह से आशान्वित हैं कि पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details