झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

LIVE UPDATES: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव-2021 हफीजुल अंसारी की जीत, 5247 मतों से गंगा नारायण सिंह दी मात - मधुपुर विधानसभा

live-updates-of-madhupur-assembly-by-election-result
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव परिणाम

By

Published : May 2, 2021, 7:07 AM IST

Updated : May 2, 2021, 8:35 PM IST

20:32 May 02

5247 मत से झामुमों के हफीजुल हसन जीते

जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन ने मधुपुर उप चुनाव में जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल 110812 वोट मिले. जबकि उनके करीबी बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 105565 वोट मिले.

मधुपुर उपचुनाव मतगणना परिणाम

हफीजुल हसन-झामुमों-29+110783=110812

गंगा नारायण सिंह-भाजपा-74+105491=105565

 5247 मत से झामुमों के हफीजुल हसन जीते

20:22 May 02

पोस्ट बैलेट में गंगा नारायण को मिले 74 वोट, हफीजुल हसन को 29 मत

पोस्ट बैलेट से मिले वोट

1. गंगा नारायण सिंह:- 74 (बीजेपी)

2. हफीजुल हसन:- 29 (जेएमएम)

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 03 (निर्दलीय)

4.उत्तम कुमार यादव:- 04 (निर्दलीय)

5.किशन कुमार बथवाल:- 01 (निर्दलीय)

6.राजेन्द्र कुमार:- 00 (निर्दलीय)

7. कुल नोटा:- 02

8. रिजेक्टेड वोट:- 31

20:12 May 02

24वें राउंड की गिनती पूरी, JMM 5292 मतों से आगे

24वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 24वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद एक बाद जेएमएम प्रत्याशी ने फिर से निर्णायक बढ़त बना ली है. बीजेपी के गंगा नारायण सिंह को 105491 वोट और जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल को 110783 मिले हैं. फिलहाल जेएमएम  5292 मतों से आगे हैं.

24वें राउंड के बाद उम्मीदवारों को मिले वोट

1. गंगा नारायण सिंह:- 694 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:- 105491

2. हफीजुल हसन:- 1302 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 110783

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 32 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  3921

4.उत्तम कुमार यादव:- 07 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1999

5.किशन कुमार बथवाल:- 07 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 1032

6.राजेन्द्र कुमार:- 24 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  2409

7. कुल नोटा:-  5121

19:56 May 02

23वें राउंड की गिनती पूरी, JMM 4684 मतों से आगे

23वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 23वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद एक बाद जेएमएम प्रत्याशी ने फिर से निर्णायक बढ़त बना ली है. बीजेपी के गंगा नारायण सिंह को 104797 वोट और जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल को 109481 मिले हैं. फिलहाल जेएमएम 4684 मतों से आगे हैं.

23वें राउंड के बाद उम्मीदवारों को मिले वोट

1. गंगा नारायण सिंह:- 3257 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:- 104797

2. हफीजुल हसन:- 5627 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 109481

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 99 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  3889

4.उत्तम कुमार यादव:- 44 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1992

5.किशन कुमार बथवाल:- 49 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 1025

6.राजेन्द्र कुमार:- 92 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  2385

7. कुल नोटा:-  5054

19:37 May 02

22वें राउंड की गिनती पूरी, JMM 2314 मतों से आगे

22वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 22वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद एक बाद जेएमएम प्रत्याशी ने फिर से निर्णायक बढ़त बना ली है. बीजेपी के गंगा नारायण सिंह को 101540 वोट और जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल को 103854 मिले हैं. फिलहाल जेएमएम 2314 मतों से आगे है.

22वें राउंड के बाद उम्मीदवारों को मिले वोट

1. गंगा नारायण सिंह:- 2252 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:- 101540

2. हफीजुल हसन:- 7681 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 103854

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 110 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  3790

4.उत्तम कुमार यादव:- 74 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1948

5.किशन कुमार बथवाल:- 39 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 976

6.राजेन्द्र कुमार:- 102 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  2293

7. कुल नोटा:-  4915

19:29 May 02

21वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी 3115 मतों से आगे

21वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 21वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी के गंगा नारायण सिंह को 99288 वोट और जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल को 96173 मिले हैं. फिलहाल बीजेपी  3115 मतों से आगे है.

21वें राउंड के बाद उम्मीदवारों को मिले वोट

1. गंगा नारायण सिंह:- 3431 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:- 99288

2. हफीजुल हसन:- 6329 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 96173

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 95 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  3680

4.उत्तम कुमार यादव:- 54 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1874

5.किशन कुमार बथवाल:- 39 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 937

6.राजेन्द्र कुमार:- 96 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  2191

7. कुल नोटा:-  4782

19:15 May 02

20वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी 6013 मतों से आगे

20वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 20वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी के गंगा नारायण सिंह को 95857 वोट और जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल को 89844 मिले हैं. फिलहाल बीजेपी 6013 मतों से आगे है.

20वें राउंड के बाद उम्मीदवारों को मिले वोट

1. गंगा नारायण सिंह:- 4081 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:- 95857

2. हफीजुल हसन:- 7211 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 89844

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 121 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  3585

4.उत्तम कुमार यादव:- 63 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1820

5.किशन कुमार बथवाल:- 37 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 898

6.राजेन्द्र कुमार:- 108 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  2095

7. कुल नोटा:-  4623

19:08 May 02

19वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी 9143 मतों से आगे

19वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 19वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी के गंगा नारायण सिंह को 91776 वोट और जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल को 82633 मिले हैं. फिलहाल बीजेपी 9143 मतों से आगे है.

1. गंगा नारायण सिंह:- 6313 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:- 91776

2. हफीजुल हसन:- 3383 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 82633

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 87 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  3464

4.उत्तम कुमार यादव:- 107 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1757

5.किशन कुमार बथवाल:- 37 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 861

6.राजेन्द्र कुमार:- 76 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1987

7. कुल नोटा:-  4407

19:05 May 02

18वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी 6213 मतों से आगे

18वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 18वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी के गंगा नारायण सिंह को 85463 वोट और जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल को 79250 मिले हैं. फिलहाल बीजेपी 6213 मतों से आगे है.

1. गंगा नारायण सिंह:- 5404 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:- 85463

2. हफीजुल हसन:- 3817 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 79250

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 94 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  3377

4.उत्तम कुमार यादव:- 115 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1650

5.किशन कुमार बथवाल:- 39 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 824

6.राजेन्द्र कुमार:- 82 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1911

7. कुल नोटा:-  4135

18:24 May 02

17वें राउंड की गिनती पूरी

17वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 17वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी के गंगा नारायण सिंह को 80059 वोट और जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल को 75433 मिले हैं. फिलहाल बीजेपी 4626 मतों से आगे है.

1. गंगा नारायण सिंह:- 4058 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:- 80059

2. हफीजुल हसन:- 5411 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 75433

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 115 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  3283

4.उत्तम कुमार यादव:- 149 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1535

5.किशन कुमार बथवाल:- 61 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 785

6.राजेन्द्र कुमार:- 109 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1829

7. कुल नोटा:-  3890

17:59 May 02

16वें राउंड की गिनती पूरी

16वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 16वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी के गंगा नारायण सिंह को 76001 वोट और जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल को 70022 मिले हैं. फिलहाल बीजेपी 5979 मतों से आगे है.

1. गंगा नारायण सिंह:- 6943 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:- 76001

2. हफीजुल हसन:- 2727 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 70022

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 140 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  3168

4.उत्तम कुमार यादव:- 120 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1386

5.किशन कुमार बथवाल:- 43 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 724

6.राजेन्द्र कुमार:- 91 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1720

7. कुल नोटा:-  3669

17:35 May 02

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव-2021 हफीजुल अंसारी की जीत- JMM

JMM का ट्वीट

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव-2021 के परिणाम की औपचारिक घोषणा होनी बाकी है. उससे पहले ही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीत की घोषणा कर दी है. इस मामले पर जेएमएम ने ट्वीट कर कहा है कि 'झारखंड की जनता ने आपकी साम्प्रदायिक, समाज तोड़ने की घटिया राजनीति को हरा हेमंत जी के नेतृत्व में शांति, अमन और विकास की राजनीति को चुना है.'

17:31 May 02

15वें राउंड की गिनती पूरी, गंगा नारायण सिंह

15वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 15वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी के गंगा नारायण सिंह को 69058 वोट और जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल को 67295 मिले हैं. फिलहाल बीजेपी 1763 मतों से आगे है.

1. गंगा नारायण सिंह:- 5355 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:- 69058

2. हफीजुल हसन:- 3923 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 67295

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 1000 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  3028

4.उत्तम कुमार यादव:- 88 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1266

5.किशन कुमार बथवाल:- 74 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 681

6.राजेन्द्र कुमार:- 243 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1629

7. कुल नोटा:-  3332

17:02 May 02

14वें राउंड की गिनती पूरी, हफीजुल आगे

14वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 14वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन बढ़त बनाए हुए हैं हालांकि दोनों के बीच का अंतर काफी कम हो गया है. हफीजुल हसन को 63703 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के गंगा नारायण सिंह 63372 वोट. फिलहाल जेएमएम  331 मतों से आगे हैं.

1. गंगा नारायण सिंह:- 6262 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:- 63703

2. हफीजुल हसन:- 2880 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 63372

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 514 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  2028

4.उत्तम कुमार यादव:- 75(निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1178

5.किशन कुमार बथवाल:- 59 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 607

6.राजेन्द्र कुमार:- 157 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1386

7. कुल नोटा:-  3045

16:37 May 02

13वें राउंड की गिनती पूरी, हफीजुल आगे

13वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 13वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं. हफीजुल हसन को 60492 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के गंगा नारायण सिंह 57441 वोट. फिलहाल जेएमएम 3051 मतों से आगे हैं.

13वें राउंड के बाद उम्मीदवारों को मिले वोट

1. गंगा नारायण सिंह:- 4885 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:- 57441

2. हफीजुल हसन:- 3501 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 60492

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 103 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1514

4.उत्तम कुमार यादव:- 138(निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1103

5.किशन कुमार बथवाल:- 38 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 548

6.राजेन्द्र कुमार:- 65 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1229

7. कुल नोटा:-  2764

16:15 May 02

12वें राउंड की गिनती पूरी

12वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 12वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं. हफीजुल हसन को  56991 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के गंगा नारायण सिंह 4388 वोट. फिलहाल जेएमएम 52603 मतों से आगे हैं.

12वें राउंड के बाद उम्मीदवारों को मिले वोट

1. गंगा नारायण सिंह:- 4388 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:- 52556

2. हफीजुल हसन:-  3549 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 56991

3.अशोक कुमार ठाकुर:-  66 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1411

4.उत्तम कुमार यादव:- 36 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  965

5.किशन कुमार बथवाल:- 38 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 510

6.राजेन्द्र कुमार:- 45 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1164

7. कुल नोटा:-  2614

15:59 May 02

11वें राउंड की गिनती पूरी

11वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 11वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं. हफीजुल हसन को  53442 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के गंगा नारायण सिंह 48168 वोट. फिलहाल जेएमएम 5274 मतों से आगे हैं.

11वें राउंड के बाद उम्मीदवारों को मिले वोट

1. गंगा नारायण सिंह:- 2739 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:- 48168

2. हफीजुल हसन:-  6345 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 53442

3.अशोक कुमार ठाकुर:-  84 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1345

4.उत्तम कुमार यादव:- 153 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  929

5.किशन कुमार बथवाल:- 41 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 472

6.राजेन्द्र कुमार:- 71 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1119

7. कुल नोटा:-  2489

15:37 May 02

10वें राउंड के बाद भी हफीजुल आगे

10वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 10वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं. हफीजुल हसन को 47097 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के गंगा नारायण सिंह 45429 वोट. फिलहाल जेएमएम 1668 मतों से आगे हैं.

10वें राउंड के बाद उम्मीदवारों को मिले वोट

1. गंगा नारायण सिंह:- 5096  (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:- 45429

2. हफीजुल हसन:-  3233 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 47097

3.अशोक कुमार ठाकुर:-  275 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1261

4.उत्तम कुमार यादव:- 104 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  776

5.किशन कुमार बथवाल:- 43  (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 431

6.राजेन्द्र कुमार:- 111 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  1048

7. कुल नोटा:-  2342

15:24 May 02

9वें राउंड की गिनती पूरी, हफीजुल आगे

9वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 9वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन बढ़त बनाए हुए हैं. जेएमएम प्रत्याशी 43864 वोट मिले हैं.  जबकि गंगा नारायण सिंह को 40333 वोट मिले. 

14:20 May 02

8वें राउंड की गिनती पूरी

8वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 8वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जेएमएम प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. जेएमएम प्रत्याशी 4703 वोटों से आगे हैं. 8वें राउंड में हफीजुल हसन को 5094 मत मिले जबकि गंगा नारायण सिंह को 4467 वोट मिले. 

8वें राउंड के बाद स्थिति

1. गंगा नारायण सिंह:- 4467  (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:-  34705

2. हफीजुल हसन:-  5094 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 39408

3.अशोक कुमार ठाकुर:-  87 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  904

4.उत्तम कुमार यादव:- 118 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  614

5.किशन कुमार बथवाल:- 51  (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 350

6.राजेन्द्र कुमार:- 104 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:-  843

7. कुल नोटा:-  1903

12:17 May 02

7 राउंड की गिनती पूरी

देवघर संवाददाता

7वें राउंड की गिनती के बाद भी जेएमएम की बढ़त बरकरार है. जेएमएम प्रत्याशी 7वें राउंड की गिनती के बाद 4076 वोटों से आगे चल रहे हैं. 7वें राउंड में जेएमएम प्रत्याशी को 5625 वोट मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 3231 मत प्राप्त हुए.

11:43 May 02

6 राउंड की गिनती पूरी

छठे राउंड की गिनती के बाद जेएमएम प्रत्याशी बीजेपी उम्मीदवार से आगे निकल गए हैं. छठे राउंड के बाद जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन 1682 मत से आगे चल रहे हैं. छठे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी को 2713 वोट मिले जबकि जेएमएम प्रत्याशी को 7858 वोट मिले हैं

11:15 May 02

5 राउंड की गिनती पूरी

मधुपुर उपचुनाव में 5वें राउंड की गिनती भी पूरी हो चुकी है. 5वें राउंड की गिनती के बाद भी बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहा है. हालांकि दोनों प्रत्याशियों के बीच अंतर कम हुआ है. 5वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी 3461 वोटों से आगे हैं. 5वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी को 2750 मत मिले, जबकि जेएमएम प्रत्याशी को 6348 वोट मिले हैं.

10:54 May 02

4 राउंड की गिनती पूरी

चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इस राउंड के बाद भी बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वो कुल 7061 वोटों से आगे चल रहे हैं. चौथे राउंड में उन्हें 5432 वोट मिले, जबकि जेएमएम के हफीजुल हसन को 4205 वोट मिले हैं

10:31 May 02

तीसरे राउंड की गिनती पूरी

मधुपुर उपचुनाव में तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. तीसरे राउंड के बाद भी बीजेपी प्रत्याशी जेएमएम प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं. तीसरे राउंड में बीजेपी के प्रत्याश गंगा नारायण सिंह को 5391 वोट मिले जबकि हफीजुल हस को 2642 वोट मिले. तीन राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी 5834 वोट से आगे चल रहे हैं.

10:06 May 02

दूसरे राउंड की गिनती खत्म

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 3085 वोट से भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. दूसरे राउंड में बीजेपी से प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 4862 वोट मिले हैं. जबकि जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन को 4655 वोट मिले हैं. 

09:44 May 02

पहले राउंड की गिनती पूरी

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. जिसमें 2878 वोट से भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन को 2981 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा से प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 5859 वोट मिले हैं. 

09:01 May 02

एसपी ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

जानकारी देते एसपी

मधुपुर उपचुनाव की मतगणना जारी है. देवघर के चरकी पहाड़ी स्थित बज्र गृह में मतगणना का कार्य जारी है. वहीं देवघर एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बाहर तैनात पुलिस पदाधिकारियो को इलेक्शन कमीशन और सरकार के जारी कोविड 19 के नियमों का पालन को लेकर सख्त निर्देश भी दिए हैं. मधुपुर उपचुनाव मतगणना के दौरान एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि किसी भी पार्टी को किसी भी तरह के जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है. इसके साथ ही कोरोना के गाइडलाइन के मुताबिक मास्क, फेस सील्ड, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंस जैसे नियमों का पालन करना अनिवार्य है.
 

07:28 May 02

कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू

जानकारी देतीं डीसी

मधुपुर उपचुनाव की मतगणना शुरु हो चुकी है. अहले सुबह से ही मतगणनाकर्मी काउंटिंग हॉल में प्रवेश कर चुके हैं. अब कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. काउंटिंग को लेकर एक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तो दूसरी और कोरोना गाइड लाइन का पूर्णतः पालन किया जा रहा है. वहीं काउंटिंग हॉल की परिधि के 100 मीटर की दूरी में किसी भी समर्थक या भीड़ भाड़ की कोई गतिविधि नहीं रहेगी जिसको लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं.

06:42 May 02

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव परिणाम

रांची:आज मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग होनी है. महज चंद घंटे में यह तय हो जाएगा कि हफीजुल अंसारी और गंगा नारायण में किसके सिर जीत का ताज सजेगा. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. यह लगभग तय माना जा रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हफीजुल अंसारी और भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण के बीच ही सीधी टक्कर होगी. 17 अप्रैल को इस सीट पर वोटिंग हुई थी और 71.6% लोगों ने मतदान किया था.

कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करेंगे सभी अधिकारी-कर्मचारी

चुनाव आयोग ने काउंटिंग के संबंध में जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से काउंटिंग कराई जाएगी. इसके लिए देवघर डीसी को चुनाव आयोग के निर्देश की जानकारी दे दी गई है. मतगणना सुबह 7 बजे शुरू होगी जो 21 राउंड में संपन्न होने की संभावना है.

आयोग ने चुनाव के पूर्व ही कोविड-19 के चलते विशेष दिशा निर्देश जारी किया था. मतगणना के दौरान भी इन दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा. मतों की गिनती संप्रेषण गृह देवघर में होगी. कोविड संक्रमण को देखते हुए काउंटिंग सेंटर पर विशेष रुप से तैयारी की गई है. मतगणना में लगे कर्मियों को विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है. चुनाव कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा बलों और पत्रकारों की भी कोरोना जांच की गई है.

2019 के चुनाव में यह बना था समीकरण

2019 के चुनाव परिणाम को देखें तो जेएमएम प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी को 88,153 वोट मिले थे जबकि भाजपा के राज पालिवाल को 65,046 और आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण को 45,620 वोट मिले थे. इस बार बदले हुए हालात को देखते हुए बीजेपी ने राज पालिवाल का टिकट काट दिया और गंगा नारायण को चुनाव मैदान में उतारा. गंगा नारायण कुछ दिनों पहले ही आजसू से भाजपा में शामिल हुए थे.

Last Updated : May 2, 2021, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details