राज्यपाल से मिलकर यूपीए का प्रतिनिधिमंडल राजभवन से बाहर निकला. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल रमेश बैस से वर्तमान राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त करने की मांग की है. इसपर राज्यपाल ने उन्हें कहा कि वह पूरे मामले पर कानूनी सलाह ले रहे हैं और एक दो दिनों में इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा.
राज्यपाल से मिला यूपीए का प्रतिनिधिमंडल, जानिए पल पल की जानकारी
16:59 September 01
राज्यपाल से मिलकर निकला यूपीए का प्रतिनिधिमंडल
16:05 September 01
राजभवन पहुंचा यूपीए का प्रतिनिधिमंडल
राजभवन पहुंचा यूपीए का प्रतिनिधिमंडल. राज्यसभा सांसद धीरज साहू, महुआ माजी, सांसद गीता कोड़ा, झामुमो नेता विनोद पांडे, सुप्रियो भट्टाचार्य राजभवन पहुंचे.
14:14 September 01
दलबदल मामले में सुनवाई
विधानसभा न्यायाधिकरण में प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के दलबदल मामले में सुनवाई शुरू हो गई है. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो इस मामले में तीन आवेदनों पर सुनवाई कर रहे हैं.
14:11 September 01
4 बजे राज्यपाल से मुलाकात
4 बजे यूपीए का प्रतिनिधिमंडल राजयपाल से मुलाकात करेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दी जानकारी.
13:42 September 01
राजद ने कहा स्थिति स्पष्ट करें राज्यपाल
राष्ट्रीय जनता दल झारखंड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने संवाददाता सम्मेलन कर राज्यपाल रमेश बैस से राजनीतिक अनिश्चितता को दूर करें. उन्होंने कहा कि कई दिनों से राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा के पत्र में क्या है, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. ऐसे में अब राज्यपाल को देर नहीं करना चाहिए और तत्काल यह सार्वजनिक करना चाहिए कि निर्वाचन आयोग से राज्यपाल को आए पत्र में क्या है.
13:31 September 01
यूपीए ने राजभवन को भेजी चिट्ठी
रांचीः झारखंड में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा राज्यपाल से मिलने का समय मांगा गया है. राज्यपाल को भेजी गई इस चिट्ठी के बाद झारखंड की राजनीति में नया सियासी हलचल शुरू हो गया है. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलकर के कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.