झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, कृषि बिल और महंगाई पर चर्चा, भाजपा विधायकों का हंगामा - झारखंड विधानसभा

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

By

Published : Mar 22, 2021, 11:04 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 3:36 PM IST

15:35 March 22

विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

वेल में रिपोर्टर टेबल को थपथपाकर भाजपा विधायक जता रहे हैं विरोध. रिपोर्टिंग टेबल के चेयर पर सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, अमर बावरी, रणधीर सिंह, नवीन जायसवाल, राज सिन्हा ने बैठकर विरोध जताया। चर्चा में भाजपा विधायकों ने भाग नहीं लिया. सदन में गूंजा जयश्री राम का नारा. विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित. 

15:21 March 22

भाजपा विधायकों का वेल में हंगामा

कृषि बिल पर चर्चा के विरोध में भाजपा विधायकों का वेल में हंगामा. स्पीकर ने कहा - आसन के धैर्य की परीक्षा न लें, नहीं तो दिक्कत हो जाएगी. स्पीकर ने कहा कि यह मामला कार्यमंत्रणा में जब आया था तब भाजपा की तरफ से विरोध क्यों नहीं किया गया.  सीपी सिंह और नीलकंठ सिंह मुंडा को छोड़कर भाजपा के सभी विधायकों ने काला कपड़ा पहन रखा है.  

विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा - कृषि कानून काला है, इसलिए भाजपा के विधायक काला कपड़ा पहनकर आए हैं. वेल में भाजपा का हंगामा जारी है.

15:05 March 22

कृषि बिल और महंगाई पर चर्चा

कृषि बिल और महंगाई पर चर्चा शुरु. भाजपा का विरोध। काला कपड़ा पहनकर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक. सीपी सिंह ने कहा कि महंगाई पर चर्चा से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सदन को बताना चाहिए कि किस कृषि बिल पर चर्चा होगी. उन्होंने पूछा कि क्या यह राज्य सरकार का बिल है. भाजपा विधायक ने कहा कि बिल शब्द हटाकर सिर्फ कृषि शब्द पर चर्चा हो तो कोई गुरेज नहीं है.

15:02 March 22

सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद विधेयक 2021 पास

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और विक्रम विनियमन) (झारखंड संशोधन) विधेयक 2021 सदन में बहुमत से स्वीकृत. इसमें संशोधन का प्रस्ताव रामचंद्र चंद्रवंशी और लंबोदर महतो ने रखा जो अस्वीकृत हो गया. 

14:40 March 22

झारखंड हरित ऊर्जा उपकर विधेयक 2021 बहुमत से सवीकृत

ऊर्जा विभाग के प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड हरित ऊर्जा उपकर विधेयक 2021 सदन पटल पर रखा. प्रदीप यादव और सरयू राय ने सवाल उठाया कि बिना राज्यपाल के सिफारिश के कैसे विधेयक पेश हो सकता है. रामचंद्र चंद्रवंशी ने विधेयक के कई बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए इसे प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव रखा. यह विधेयक बहुमत से स्वीकृत हो गया.

14:22 March 22

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू

झारखंड माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2021 बहुमत के साथ सदन में स्वीकृत.

12:33 March 22

सदन में हंगामा

विस्थापन मामले में रैयतों को जमीन नहीं लौटाने का मामला उठा. प्रभारी मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि यह सिर्फ एचईसी का नहीं बल्कि पूरे राज्य से जुड़ा मामला है. सरकार इस पर गंभीर है. लेकिन भाजपा विधायकों ने इस जवाब को नाकाफी बताते हुए वेल में आकर स्पीकर से पूरे मामले में कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की. वेल में भाजपा के साथ साथ सत्ता पक्ष के भी कई विधायक आ पहुंचे. हो हंगामे के बीच स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12.45 तक स्थगित कर दी.

12:30 March 22

ध्यानाकर्षण की सूचना

 शून्यकाल के बाद ध्यानाकर्षण की सूचनाएं दी जा रही हैं.

12:20 March 22

सरकार की फजीहत

सदन में आज फिर हुई सरकार की फजीहत. भाजपा विधायक आलोक चौरसिया के तारांकित सवाल का जवाब देने के लिए स्पीकर ने पुकारा सभी मंत्री एक दूसरे का चेहरा देखने लगे. किसको जवाब देना था इसकी जानकारी किसी मंत्री को नहीं थी. इसपर भाजपा विधायकों ने शेम शेम के नारे लगाए. स्पीकर ने विधायक को भरोसा दिलाया कि उनको सवाल का जवाब मुहैया करा दिया जाएगा.

11:53 March 22

नहीं हटेंगे कंप्यूटर ऑपरेटर

प्रखंड और अंचल स्तर पर कॉन्ट्रेक्ट पर वर्षों से काम कर रहे कंप्यूटर आपरेटर नहीं हटाए जाएंगे. सदन में संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने की घोषणा.

11:32 March 22

एक महीने में बैंकर्स कमेटी की बैठक

एक माह के भीतर जिलास्तर पर बैंकर्स समिति की बैठक एकसाथ होगी. वित्त मंत्री ने विनोद सिंह के सवाल के जवाब में सदन में की घोषणा. मंत्री ने माना कि झारखंड में सीडी रेसियो की स्थिति ठीक नहीं है.

11:15 March 22

सदन की कार्यवाही शुरू

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव आज संविधान के अनुच्छेद 151(2) के अनुसरण नियंत्रक महालेखा परीक्षक का वित्तीय वर्ष 2019-20 का वित्त लेखा और विनियोग लेख का प्रतिवेदन सदन पटल पर रखेंगे. वित्त मंत्री आज झारखंड माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2021 सदन पटल पर रखेंगे. ऊर्जा विभाग के प्रभारी मंत्री हेमंत सोरेन झारखंड हरित ऊर्जा उपकर विधेयक 2021 सदन पटल पर रखेंगे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद( विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और विक्रम विनियमन) (झारखंड संशोधन ) विधेयक 2021 को सदन पटल पर रखेंगे.

10:49 March 22

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

रांचीः आज विधानसभा के बजट सत्र का 15वांन है. आज विधानसभा में तीन कृषि कानूनों और बढ़ती महंगाई पर विशेष चर्चा होगी. कृषि कानून पर बहस किए जाने पर भाजपा आपत्ति जता चुकी है. ऐसे में आज हंगामे के आसार बन सकते हैं.

Last Updated : Mar 22, 2021, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details