झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

LIVE UPDATES: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन - झारखंड विधानसभा

LIVE UPDATES: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन
LIVE UPDATES: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन

By

Published : Mar 18, 2021, 11:17 AM IST

Updated : Mar 18, 2021, 5:39 PM IST

17:38 March 18

अधिकारी सरकार को गुमराह कर रहे हैं

कटौती प्रस्ताव के विरोध में पक्ष रखते हुए सरयू राय ने कहा कि अधिकारी सरकार को गुमराह कर रहे हैं. बजट प्रस्ताव में सही बातें नहीं होती हैं, इसलिए मंत्रिपरिषद के साथियों को विभागों पर नजर रखना चाहिए. अधिकारी सही जवाब नहीं देते हैं तो उनकी क्लास लगनी चाहिए. सरयू राय ने कहा बाहर के निवेशकों के मनुहार की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वे सिर्फ अपने फायदे लिए आते हैं. यहां के लोगों को सशक्त करना चाहिए. सरयू राय ने कहा कि जो अधिकारी सही सूचना नहीं देगा तो उनके मुंह में उंगली डालकर सूचना निकालना होगा. सरकार के जवाब के बाद सदन की कार्यवाही कल 11:00 बजे तक के लिए स्थगित.

15:59 March 18

बाबूलाल मरांडी का नेता है प्रदीप यादव

प्रदीप यादव ने सदन में कहा - बाबूलाल मरांडी का नेता प्रदीप यादव है. वह हमसे समय मांग सकते हैं. संबोधन के लिए प्रदीप को ज्यादा समय मिलने पर भाजपा ने जताती थी आपत्ति. अगर प्रदीप यादव को राजद कोटे का भी समय मिल सकता है तो क्या बाबूलाल मरांडी को बोलने के लिए भाजपा का समय अलॉट नहीं हो सकता. इसी पर प्रदीप यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का नेता प्रदीप यादव है.

संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने सदन को बताया कि ओरिएंट क्राफ्ट को दी गई जमीन एक माह में वापस ले लेगी सरकार. इसके लिए नोटिस दिया जा चुका है. दरअसल, कटौती प्रस्ताव के खिलाफ पक्ष रखते हुए प्रदीप यादव ने सरकार से मांग की थी कि जो कंपनियां एमओयू का उल्लंघन कर रहीं हैं, उनसे टोकन पर दी गई जमीन वापस ले लेना चाहिए. इसी पर संसदीय कार्य मंत्री ने जमीन वापस लेने की घोषणा की. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौर में ओरिएंट क्राफ्ट ने कई स्थानीय कर्मचारियों को यह कहते हुए नौकरी से निकाल दिया था कि कंपनी को आर्डर नहीं मिल रहा है. ऐसा होने पर हेमंत सरकार की खूब किरकिरी हुई थी. इस कंपनी को रांची में खेलगांव के पास जमीन दी गई थी.

15:35 March 18

कटौती प्रस्ताव पर वाद विवाद

रामचंद्र चंद्रवंशी के कटौती प्रस्ताव पर वाद विवाद. श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं  कौशल विकास विभाग का बजट है 4469.57 करोड़ का. रामचंद्र चंद्रवंशी और नवीन जायसवाल के बाद दीपिका पांडेय सिंह ने अपना पक्ष रखा. 

12:40 March 18

ध्यानाकर्षण की सूचना

 सदन में शून्यकाल की सूचना ली जा रही है. ध्यानाकर्षण की सूचनाएं दी जा रही हैं.

11:53 March 18

वृद्धा पेंशन राशि का मामला

वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाने का सदन में उठा मामला. भाजपा ने झामुमो के घोषणा पत्र की दिलायी याद. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा - सदन में पार्टी का घोषणा पत्र पेश नहीं होता है.

11:32 March 18

मंत्री जोबा मांझी का बयान

तीन माह के अंदर बाल संरक्षण आयोग का होगा गठनः जोबा मांझी.

11:06 March 18

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.  प्रश्नकाल के सवाल लिए जा रहे हैं. आज श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, कौशल विकास विभाग, उद्योग विभाग, ऊर्जा विभाग, वाणिज्य कर विभाग और खनन एवं भूतत्व विभाग के वर्ष 2021-22  आय-व्यय में सम्मिलित अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान होगा.

Last Updated : Mar 18, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details