521 हुई झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 212 संक्रमित लोग हुए स्वस्थ - झारखंड में कोरोना लाइव अपडेट
भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,73,491 पार कर गई है. देश में 85,873 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 82,627 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 4,980 मरीजों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कोरोना मरीज
By
Published : May 30, 2020, 10:17 AM IST
|
Updated : May 30, 2020, 7:13 PM IST
रांची: कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 500 के आंकड़े को पार कर चुकी है. राज्य में शुक्रवार को कुल 45 मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 521 तक पहुंच चुकी है.
स्वास्थ विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बोकारो में दो, हजारीबाग में दस, धनबाद में तीन, कोडरमा में सात, रामगढ़ में नौ, और सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 14 मरीज की पुष्टि हो चुकी है.
खूंटी जिला राज्य का 23वां जिला है जहां कोरोना ने अपना पांव पसार लिया है. अब पूरे राज्य में मात्र साहिबगंज ही ऐसा जिला है जो अब तक सुरक्षित माना जा रहा है और ग्रीन जोन में चिन्हित है.
राज्य में 469 मरीजों में 300 ऐसे संक्रमित मरीज हैं जो 5 मई के बाद बाहर के राज्यों से झारखंड पहुंचे हैं. संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एहतियात के तौर पर राज्य सरकार की ओर से लगभग एक लाख लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. तो वहीं ढाई लाख से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.