झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

446 हुई राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या, मात्र एक साहिबगंज जिला है कोरोना मुक्त - झारखंड में कोरोना लाइव अपडेट

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,54,827 पार कर गई है. देश में 84,465 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 65,944 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 4,407 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना मरीज

By

Published : May 27, 2020, 9:25 AM IST

Updated : May 28, 2020, 12:28 PM IST

रांची: बुधवार को हजारीबाग से पांच करोना के मामले सामने आये हैं. वहीं जमशेदपुर से 3 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 446 हो गई है.

आपको बता दें कि कल राज्य में 29 नये मामले सामने आये थे. इसमें गुमला में 6, पश्चिमी सिंहभूम में 4, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, गढ़वा और हजारीबाग में 3-3, कोडरमा एवं खूंटी में 2-2, रांची, लोहरदगा और पलामू में 1-1 मरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

खूंटी जिला राज्य का 23वां जिला है जहां कोरोना ने अपना पांव पसार लिया है. अब पूरे राज्य में मात्र साहिबगंज ही ऐसा जिला है जो अब तक सुरक्षित माना जा रहा है और ग्रीन जोन में चिन्हित है.

राज्य में एहतियात के तौर पर 90 हजार से ज्यादा लोगों को सरकार की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. तो वहीं लगभग ढाई लाख से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
रांची 126 100 02
गढ़वा 55 03
हजारीबाग 53 08
कोडरमा 31 01 01
पूर्वी सिंहभूम 31
बोकारो 17 09 01
पलामू 17 09
गिरिडीह 16 03
पश्चिमी सिंहभूम 14
गुमला 11
रामगढ़ 11
धनबाद 11 02
सिमडेगा 10 02
लातेहार 09
देवघर 05 05
सरायकेला 04
पाकुड़ 04
जामताड़ा 02 02
दुमका 02 02
लोहरदगा 02
चतरा 02
गोड्डा 01 01
खूंटी 01
कुल 23 446 170 05
Note: राज्य में अब कुल 263 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : May 28, 2020, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details