झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में 303 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 129 लोग हुए स्वस्थ - corona live update

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,15,277 पार कर गई है. देश में 64,937 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 46,840 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 3,493 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना मरीज

By

Published : May 21, 2020, 9:53 AM IST

Updated : May 22, 2020, 12:18 AM IST

रांची: झारखंड में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 303 हो चुकी है. इनमें से गुरुवार को रांची से 7 और कोडरमा से 2 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं झारखंड में अब तक 129 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है, ऐसे में संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. मजदूरों के आगमन को देखते हुए सरकार की ओर से एहतिहात भी बरता जा रहा है. इसी के मद्देनजर वर्तमान में राज्य सरकार के की ओर से 64,425 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है तो वहीं लगभग दो लाख लोगों को होम क्वारेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
रांची मरीज स्वस्थ मौत
रांची 112 91 02
गढ़वा 47 03
हजारीबाग 33 03
पलामू 15 08
कोडरमा 16 01
गिरिडीह 14 01
पूर्वी सिंहभूम 11
बोकारो 10 09 01
धनबाद 06 02
देवघर 05 04
लातेहार 04
रामगढ़ 03
गुमला 03
सिमडेगा 03 02
सरायकेला 02
जामताड़ा 02 02
दुमका 02 02
लोहरदगा 02
गोड्डा 01 01
पश्चिमी सिंहभूम 01
कुल 20 299 129 03
Note: राज्य में अभी कुल 171 एक्टिव केस हैं.
Last Updated : May 22, 2020, 12:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details