झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 223, रांची में 80% लोग हुए स्वस्थ

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 92,238 पार कर गई है. देश में 53,829 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 35,570 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 2,911 मरीजों की मौत हो चुकी है.

live updates of corona
झारखंड में कोरोना मरीज

By

Published : May 17, 2020, 10:03 AM IST

Updated : May 17, 2020, 8:51 PM IST

रांची: राज्य का लोहरदगा जिला अबतक कोरोना से अछूता था, लेकिन रविवार को लोहरदगा में भी कोरोना का मरीज पाया गया है. लोहरदगा राज्य का 16वां जिला बन चुका है, जहां कोरोना ने अपना पांव पसारा चुका है. रविवार को झारखंड में कुल 6 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. लोहरदगा और देवघर से एक-एक मरीज पाए गए तो वहीं देर शाम रिम्स निदेशक ने पुष्टि करते हुए बताया कि रिम्स टेस्टिंग लैब से आये जांच रिपोर्ट में दो रामगढ़, एक हजारीबाग और एक रांची में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ पूरे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 223 हो गई है.

राज्य में 122 लोग हुए स्वस्थ

एक तरफ अगर मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तो झारखंड में मरीजों के ठीक होने की प्रतिशत में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो कहीं ना कहीं राज्य वासियों के लिए राहत की खबर है. अब तक झारखंड में 122 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से एहतियात के तौर पर पूरे राज्य में 28,222 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है तो वहीं 1,52,017 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
रांची 104 83 02
गढ़वा 28 03
हजारीबाग 25 03
पलामू 15 03
बोकारो 10 09 01
गिरिडीह 10 09
कोडरमा 06 01
धनबाद 05 02
देवघर 05 04
जमशेदपुर 04
सिमडेगा 02 02
जामताड़ा 02 01
दुमका 02 02
लातेहार 01
गोड्डा 01
लोहरदगा 02
रामगढ़ 02
कुल 17 223 122 03
Note:राज्य में अभी कुल 99 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
Last Updated : May 17, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details