झारखंड

jharkhand

By

Published : May 16, 2020, 9:35 AM IST

Updated : May 16, 2020, 8:58 PM IST

ETV Bharat / city

झारखंड में 217 हुई मरीजों की संख्या, 99 लोग हुए स्वस्थ

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 88,505 पार कर गई है. देश में 52,768 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 33,131 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 2,790 मरीजों की मौत हो चुकी है.

updates of corona patients
झारखंड में कोरोना मरीज

रांची: झारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राजधानी में शनिवार शाम को 2 कोरोना मरीज मिले हैं. रिम्स के निदेशक डॉ. डी के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रांची के रिम्स में कुल 520 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिये गये थे. जिसमें 518 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है. वहीं एक मरीज रांची और दूसरा गढ़वा का रहने वाला है. शनिवार को 2 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 217 तक पहुंच गई है. बता दें कि राज्य में 99 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 03 लोगों की मौत हो गई है.

राज्य में 99 लोग हुए स्वस्थ

एक तरफ अगर मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर राहत की बात यह है कि इस खतरनाक वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब तक झारखंड में 99 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. बता दें कि राज्य सरकार ने 23,812 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा है, जबकि 1,22,152 लोगों को डॉक्टरों ने होम क्वारेंटाइन में रहने की हिदायत दी है.

राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
रांची 103 71 02
गढ़वा 28 03
हजारीबाग 24 03
पलामू 15 03
बोकारो 10 09 01
गिरिडीह 10 01
कोडरमा 06 01
धनबाद 05 02
देवघर 04 04
जमशेदपुर 04
सिमडेगा 02 02
जामताड़ा 02 01
दुमका 02
लातेहार 01
गोड्डा 01
कुल 15 217 99 03
Note: राज्य में कुल 115 एक्टिव केस है.
Last Updated : May 16, 2020, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details