झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंगलवार को झारखंड में मिले 93 कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 1423 - झारखंड में कोरोना लाइव अपडेट

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2,69,897 पार कर गई है. देश में 1,31,754 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 1,30,620 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 7,508 मरीजों की मौत हो चुकी है.

live updates of corona
झारखंड में कोरोना मरीज

By

Published : Jun 9, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 12:28 PM IST

रांची: राज्य में जैसे-जैसे लॉकडाउन की पाबंदियों में ढ़ील दी जा रही है, वैसे-वैसे संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को राज्य में 86 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमे पूर्वी सिंहभूम से 8, गुमला से 12, खूंटी से 1, लातेहार से 5, लोहरदगा से 1, रामगढ़ से 7, सरायकेला से 8, सिमडेगा से 8, पश्चिमी सिंहभूम से 14, चतरा से 6, पलामू से 2, गढ़वा से 2, रांची से 3 और कोडरमा से 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सारे आंकड़ों को मिला कर अब राज्य में कुल 1423 कोरोना मरीज हो गए हैं.

अगर सोमवार की बात करें तो पूरे राज्य में 187 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं मंगलवार को रिम्स के कोविड अस्पताल में कोरोना से ग्रसित एक और महिला की मौत हो गई है. बोकारो की रहने वाली थी महिला. रांची के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसको लेकर राज्य में अब तक कोरोना से 8 लोगों की मौत हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
पूर्वी सिंहभूम 184 33
रांची 149 123 03
हजारीबाग 123 65
गढ़वा 86 58
धनबाद 114 51
कोडरमा 62 29 01
सिमडेगा 170 32 01
रामगढ़ 88 10
गुमला 57 06
पलामू 29 26
बोकारो 26 15 02
गिरिडीह 33 14 01
सरायकेला 27 06
पश्चिमी सिंहभूम 25 06
लातेहार 40 07
खूंटी 13 02
लोहरदगा 30 06
देवघर 10 05
पाकुड़ 17 03
दुमका 04 02
साहिबगंज 03
जामताड़ा 28 02
चतरा 18 01
गोड्डा 01 01
कुल 24 1423 559 08
Note: राज्य में अभी कुल 874 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jun 10, 2020, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details