मंत्री मिथिलेश ठाकुर की बेटी भी हुई संक्रमित, झारखंड में गुरुवार को मिले 170 कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत - झारखंड में कोरोना वायरस से मौत
भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,94,196 के पार कर गई है. देश में 2,76,578 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 4,95,895 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 21,622 मरीजों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कोरोना वायरस
By
Published : Jul 9, 2020, 6:48 PM IST
|
Updated : Jul 10, 2020, 11:50 AM IST
रांची:झारखंड में गुरुवार को 170 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. 40 स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं रांची में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. संक्रमितों में बोकारो से 26, रांची से 23, कोडरमा से 16, चतरा से 14, देवघर से 5, लातेहार से 11, लोहरदगा से 6, सिमडेगा से 5 और हजारीबाग से 17 केस मिले. गुरुवार के ताजा मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,362 पर पहुंच गया है. यहां अब तक कोरोना से कुल 23 मौतें हुई हैं.
बता दें कि गुरुवार को 3,429 लोगों की सैंपल जांच की गई, जिसमें से 3,259 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झारखंड में अब तक कुल 1,72,691 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं राज्य में अभी 30,477 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो 2,74,272 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 67.64% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.7% हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को राज्य के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर की एक पुत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. आपको बता दें कि मंगलवार को राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था और अब उनकी बेटी को भी कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. वहीं पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
गुरुवार को 40 मरीज हुए स्वस्थ
राज्य में रविवार को 40 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2,210 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 1,086 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2,169 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला
मरीज
स्वस्थ
मौत
बोकारो
81
37
02
चतरा
72
52
देवघर
60
43
धनबाद
266
136
03
दुमका
16
09
पूर्वी सिंहभूम
625
279
02
गढ़वा
114
97
गिरिडीह
110
86
02
गोड्डा
19
08
गुमला
122
96
01
हजारीबाग
230
183
03
जामताड़ा
29
28
खूंटी
33
27
01
कोडरमा
244
162
01
लातेहार
72
55
लोहरदगा
81
49
पाकुड़
53
31
पलामू
78
67
रामगढ़
156
124
रांची
329
177
05
साहिबगंज
31
07
02
सरायकेला
100
46
सिमडेगा
364
354
01
पश्चिमी सिंहभूम
78
57
कुल
3,362
2,210
23
Note:राज्य में अभी कुल 1,129 एक्टिव कोरोना केस हैं.