झारखंड में बुधवार को 136 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, राज्य में कुल आंकड़ा पहुंचा 3,192 - झारखंड में कोरोना वायरस से मौत
भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो भारत में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 24,879 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 487 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के ताजा मामले सामने आने के बाद देशभर में अब तक 7,67,296 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं और कुल 21,129 लोगों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कोरोना वायरस
By
Published : Jul 8, 2020, 6:34 PM IST
|
Updated : Jul 9, 2020, 12:35 PM IST
रांची:झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 136 नये मामले सामने आये हैं. जिसमें सबसे ज्यादा धनबाद से 36 मरीज मिले है. 17 कोरोना पॉजिटिव मामले कोडरमा जिले से मिले हैं. साहिबगंज से 10, रांची से 6, पूर्वी सिंहभूम से 34, पाकुड़ से 2, गढ़वा और गुमला से 1-1 केस सामने आए हैं. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,192 हो गई है.
बता दें कि बुधवार को 2,790 लोगों की सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 2,712 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं अब तक झारखंड में कुल 16,4504 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं राज्य में अब तक 30,451 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो 27,5481 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 69.24% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.7% हो गई है.
राज्य में रविवार को 66 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2,170 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 1022 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2,169 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला
मरीज
स्वस्थ
मौत
बोकारो
55
37
02
चतरा
58
52
देवघर
55
41
धनबाद
261
124
03
दुमका
16
07
पूर्वी सिंहभूम
620
279
02
गढ़वा
113
97
गिरिडीह
104
86
02
गोड्डा
17
08
गुमला
120
96
01
हजारीबाग
213
183
03
जामताड़ा
28
28
खूंटी
33
27
01
कोडरमा
228
162
01
लातेहार
61
53
लोहरदगा
75
49
पाकुड़
53
31
पलामू
71
60
रामगढ़
150
123
रांची
306
169
04
साहिबगंज
27
05
02
सरायकेला
96
44
सिमडेगा
359
352
01
पश्चिमी सिंहभूम
73
57
कुल
3,192
2,170
22
Note:राज्य में अभी कुल 1022 एक्टिव कोरोना केस हैं.