झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में मंगलवार को मंत्री, विधायक समेत 179 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, 2 की मौत - झारखंड में कोरोना वायरस से मौत

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,42,016 के पार कर गई है. देश में 2,64,565 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 4,56,710 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 20,643 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना

By

Published : Jul 7, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 12:27 PM IST

रांची:राज्य में मंगलवार को 179 कोरोना संक्र‍मितों की पुष्टि हुई है. जिसमें मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक मथुरा महतो भी शामिल है. वहीं धनबाद में 2 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 3056 पहुंच गई है. जिसमें जमशेदपुर में 57, धनबाद में 31, रामगढ़ में 28, रांची में 22, कोडरमा में 7, हजारीबाग में 6 और लोहरदगा में 3 कोरोना पाॅजिटिव शामिल हैं. देवघर में 3, गढ़वा, लातेहार और सिमडेगा में आज एक-एक कोरोना मरीज की पहचान हुई है.

मेदांता अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी हुए संक्रमित

राजधानी के प्रख्यात अस्पताल मेदांता में 3 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. मेदांता के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुख्तार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक चिकित्सक के साथ दो नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को इलाज के लिए कॉविड वार्ड में भेज दिया गया है. वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सभी स्टाफ फिलहाल अस्पताल नहीं आ रहे थे, फिर भी एहतियात के तौर पर पूरे अस्पताल परिसर को सेनेटाइज किया गया है.

ये भी पढ़ें- अखिलेश ने घर को बनाया नर्सरी, 8000 दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधों का करते हैं संरक्षण

बता दें कि मंगलवार को 2,354 लोगों की सैंपल का जांच किया गया, जिसमें से 2,213 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं अब तक झारखंड में कुल 16,1564 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. राज्य में अब तक 30,616 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो वहीं 28,1286 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 69.71% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.72% हो गई है.

36 मरीज हुए स्वस्थ

राज्य में रविवार को 36 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2,104 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 952 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2,142 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 55 34 02
चतरा 57 52
देवघर 54 41
धनबाद 225 122 03
दुमका 13 07
पूर्वी सिंहभूम 586 252 02
गढ़वा 112 97
गिरिडीह 104 86 02
गोड्डा 11 08
गुमला 119 96 01
हजारीबाग 213 169 03
जामताड़ा 28 28
खूंटी 32 27 01
कोडरमा 211 162 01
लातेहार 61 53
लोहरदगा 75 49
पाकुड़ 40 31
पलामू 71 60
रामगढ़ 150 122
रांची 300 169 04
साहिबगंज 17 03 02
सरायकेला 93 37
सिमडेगा 356 351 01
पश्चिमी सिंहभूम 73 48
कुल 3,056 2,104 22
Note:राज्य में अभी कुल 952 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 8, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details