झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में एक दिन में कोरोना ने ली 4 लोगों की जान, राज्य में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2747 - झारखंड में कोरोना वायरस से मौत

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,72,637 के पार कर गई है. देश में 2,44,667 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 4,08,625 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 19,279 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना वायरस

By

Published : Jul 4, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 8:04 AM IST

रांची:झारखंड में शनिवार को कोरोना के 4 और मरीजों की मौत हो गई. मृतकों में साहिबगंज, खूंटी का एक-एक और जमशेदपुर के 2 मरीज शामिल हैं. जमशेदपुर के मरीज की मौत टीएमएच में जबकि खूंटी और साहिबगंज के मरीजों की मौत रिम्स के कोविड वार्ड में हुई है. राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. वहीं शनिवार को राज्य में 44 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. नए मरीजों में बोकारो से 01, देवघर से 02, धनबाद से 04, पूर्वी सिंहभूम से 21, गिरीडीह से 01, हजारीबाग से 02, लोहरदगा से 01, पाकुड़ से 01, पलामू से 03, रांची से 06, सराईकेला से 02 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों के कुल आंकड़े 2739 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- ना यह वन का उपज है और ना ही कृषि उत्पाद, झारखंड के इस व्यंजन में है मिनरल्स भरपूर

बता दें कि शनिवार को 2,768 लोगों की सैंपल का जांच किया गया, जिसमें से 2,732 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं अब तक झारखंड में कुल 15,1879 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. जिसमें से 46,599 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो वहीं अब तक 27,8671 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 74.29 % है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.65% है.

खुशखबरी भी है!

राज्य में रविवार को 34 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2035 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 686 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2084 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 49 34 02
चतरा 54 48
देवघर 49 35
धनबाद 183 122
दुमका 13 07
पूर्वी सिंहभूम 478 245 02
गढ़वा 111 97
गिरिडीह 103 80 02
गोड्डा 11 08
गुमला 119 81 01
हजारीबाग 202 168 03
जामताड़ा 28 28
खूंटी 31 27 01
कोडरमा 194 151 01
लातेहार 59 53
लोहरदगा 60 45
पाकुड़ 34 30
पलामू 66 59
रामगढ़ 122 115
रांची 260 167 04
साहिबगंज 16 03 02
सरायकेला 80 35
सिमडेगा 353 348 01
पश्चिमी सिंहभूम 61 48
कुल 2747 2035 19
Note:राज्य में अभी कुल 712 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 5, 2020, 8:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details