झारखंड में एक दिन में कोरोना ने ली 4 लोगों की जान, राज्य में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2747 - झारखंड में कोरोना वायरस से मौत
भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,72,637 के पार कर गई है. देश में 2,44,667 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 4,08,625 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 19,279 मरीजों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कोरोना वायरस
By
Published : Jul 4, 2020, 5:47 PM IST
|
Updated : Jul 5, 2020, 8:04 AM IST
रांची:झारखंड में शनिवार को कोरोना के 4 और मरीजों की मौत हो गई. मृतकों में साहिबगंज, खूंटी का एक-एक और जमशेदपुर के 2 मरीज शामिल हैं. जमशेदपुर के मरीज की मौत टीएमएच में जबकि खूंटी और साहिबगंज के मरीजों की मौत रिम्स के कोविड वार्ड में हुई है. राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. वहीं शनिवार को राज्य में 44 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. नए मरीजों में बोकारो से 01, देवघर से 02, धनबाद से 04, पूर्वी सिंहभूम से 21, गिरीडीह से 01, हजारीबाग से 02, लोहरदगा से 01, पाकुड़ से 01, पलामू से 03, रांची से 06, सराईकेला से 02 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों के कुल आंकड़े 2739 हो गए हैं.
बता दें कि शनिवार को 2,768 लोगों की सैंपल का जांच किया गया, जिसमें से 2,732 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं अब तक झारखंड में कुल 15,1879 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. जिसमें से 46,599 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो वहीं अब तक 27,8671 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 74.29 % है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.65% है.
खुशखबरी भी है!
राज्य में रविवार को 34 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2035 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 686 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2084 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.