झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में रविवार को मिले 44 कोरोना मरीज, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 2386

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5,47,064 के पार कर गई है. देश में 2,09,612 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 3,20,934 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 16,462 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना वायरस

By

Published : Jun 28, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 1:25 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले की पुष्टि हुई. इसके बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2386 हो गई है. रविवार को धनबाद से 20, बोकारो से 01, पूर्वी सिंहभूम से 04, गढ़वा से 04, गिरिडीह से 04, हजारीबाग से 02, कोडरमा से 02, लोहरदगा से 02, पश्चिमी सिंहभूम से 1, रांची से 01, सरायकेला से 02 और सिमडेगा से 01 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें- यहां रविवार को काम नहीं करते हैं मवेशी, वर्षों से निभा रहे हैं परंपरा

खुशखबरी भी है...

राज्य में रविवार को 69 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 1793 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 559 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 1950 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 45 27 02
चतरा 47 39
देवघर 41 20
धनबाद 151 109
दुमका 07 04
पूर्वी सिंहभूम 370 214
गढ़वा 101 97
गिरिडीह 91 66 01
गोड्डा 09 08
गुमला 117 68 01
हजारीबाग 191 135 02
जामताड़ा 28 20
खूंटी 28 23
कोडरमा 175 138 01
लातेहार 54 48
लोहरदगा 55 44
पाकुड़ 31 30
पलामू 51 48
रामगढ़ 120 112
रांची 207 159 04
साहिबगंज 08 03
सरायकेला 51 32
सिमडेगा 350 302 01
पश्चिमी सिंहभूम 58 37
कुल 2386 1793 14
Note:राज्य में अभी कुल 593 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jun 29, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details