शनिवार को झारखंड में 66 कोरोना संक्रमित मिले, राज्य में कुल आंकड़ा पहुंचा 2360 - झारखंड में कोरोना लाइव अपडेट
भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5,27,994 के पार कर गई है. देश में 2,02,581 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 3,09,259 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 16,096 मरीजों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कोरोना मरीज
By
Published : Jun 27, 2020, 7:14 PM IST
|
Updated : Jun 28, 2020, 6:26 AM IST
रांची: झारखंड में शनिवार को 66 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 2360 हो गये हैं. नये मामलों में बोकारो से 5, चतरा से 2, देवघर से 1, धनबाद से 21, ईस्ट सिंहभूम से 10, गिरीडीह से 1, गुमला से 5, हजारीबाग से 3, कोडरमा से 1, रांची से 3, साहिबगंज से 2 और सरायकेला से 11 लोग शामिल हैं.
शुक्रवार को कुल 77 मरीज ठीक होकर राज्य के विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. पूरे राज्य में अब तक 1724 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 624 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 1914 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.