बुधवार को झारखंड में मिले 18 कोरोना संक्रमित, फिलहाल राज्य में 632 मरीज मौजूद - झारखंड में कोरोना लाइव अपडेट
भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4,72,892 पार कर गई है. देश में 1,86,567 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 2,71,364 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 14,906 मरीजों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कोरोना मरीज
By
Published : Jun 24, 2020, 4:41 PM IST
|
Updated : Jun 24, 2020, 10:40 PM IST
रांची:राज्य में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ता जा रहा है. बुधवार को राज्य में कोरोना से 12वीं मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को हजारीबाग में कोरोना की वजह से एक मरीज की मौत भी हुई है. जिसके बाद राज्य में 12 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है.
बुधवार को भी राज्य में 18 संक्रमित पाए गए. राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या 2219 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को धनबाद से 5 मरीज, हजारीबाग से 4, पूर्वी सिंहभूम और खूंटी से 2-2 मरीज मिले हैं. वहीं देवघर, लोहरदगा, रांची, पलामू और सरायकेला जिले से एक-एक कोरोना मरीजों की पुष्टी हुई है. वहीं रिम्स में इलाजरत 2 मरीज का दोबारा रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात कही जा रही है.
खुशखबरी भी है...
बुधवार को कुल 55 मरीज ठीक होकर राज्य के विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि झारखंड के कुल 6 जिलों से 55 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. जिसमें सबसे ज्यादा सिमडेगा के 42 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं रांची और लोहरदगा से 4-4, लातेहार और पूर्वी सिंहभूम से 2-2 और गुमला से एक व्यक्ति स्वस्थ हो कर घर लौटा है. वहीं पूरे राज्य में अब तक 1575 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 632 कोरोना मरीज हैं.
तीन जिले हुए कोरोना मुक्त
झारखंड के तीन जिले कोरोना से मुक्त हो गये हैं. इनमें दुमका, खूंटी और पाकुड़ शामिल है. फिलहाल यहां कोई एक्टिव केस नहीं है.