झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्य में शनिवार को मिले 265 कोरोना संक्रमित, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 7,892 - झारखंड में कोरोना वायरस से मौत

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 705 लोगों की मौत हो गई. 48,661 नए कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं. इसी के साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के केस एक्टिव 4,67,882 तक पहुंच गए हैं. रविवार पूर्वाह्न केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 32,063 लोगों की मौत हो चुकी है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कुल 13,85,522 कोरोना संक्रमण के मामलों में 8,85,576 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना मरीज

By

Published : Jul 26, 2020, 12:23 AM IST

Updated : Jul 26, 2020, 1:03 PM IST

रांची:झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में शनिवार को 265 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 7,892 पहुंच गया है. नये संक्रमितों में बोकारो, सिमडेगा और देवघर में 1, धनबाद से 5, पूर्वी सिंहभूम से 37, गढ़वा और गिरिडीह से 4-4, हजारीबाग से 5, पलामू से 30, रामगढ़ से 6, रांची से 127, सरायकेला से 39, पश्चिमी सिंहभूम से 5 लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- सरकारी कार्यालयों पर कोराना का ग्रहण, नगर निगम का रेगुलर सेनेटाइजेशन का दावा

शनिवार को राज्यभर में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इनमें रांची से 2, पूर्वी सिंहभूम से 2, सरायकेला से 1, धनबाद से 1 और रामगढ़ से 1 व्यक्ति शामिल हैं. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 83 पहुंच गयी है.

शनिवार को 167 मरीज हुए स्वस्थ

राज्य में शनिवार को 167 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 3,521 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में 4,288 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में अब तक कुल 2,53,757 लोगों का स्वैब जांच हो चुका है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 44.90% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.05% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 150 93 02
चतरा 238 144
देवघर 148 73 01
धनबाद 471 179 13
दुमका 46 32
पूर्वी सिंहभूम 1,306 439 21
गढ़वा 388 196 01
गिरिडीह 268 140 04
गोड्डा 93 19 02
गुमला 201 103 01
हजारीबाग 493 262 06
जामताड़ा 49 29
खूंटी 46 36 01
कोडरमा 411 237 04
लातेहार 226 74
लोहरदगा 196 107
पाकुड़ 199 79
पलामू 246 154
रामगढ़ 326 161 02
रांची 1,470 371 17
साहिबगंज 148 20 02
सरायकेला 192 79 04
सिमडेगा 401 370 01
पश्चिमी सिंहभूम 180 134 01
कुल 7,892 3,521 83
Note:राज्य में अभी कुल 4,288 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 26, 2020, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details