झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में गुरुवार को मिले 23 कोरोना संक्रमित, राज्य में संक्रमण से 11 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना लाइव अपडेट

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,78,144 पार कर गई है. देश में 1,64,352 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 2,01,207 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 12,539 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand on 18th June
झारखंड में कोरोना मरीज

By

Published : Jun 18, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 10:46 PM IST

रांची:झारखंड में कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब यह आंकड़ा 2,000 छूने को है. स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को राज्य में 23 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या 1919 हो चुकी है. गुरुवार को गढ़वा जिले से 4, सिमडेगा से 9, रांची से 2, गुमला से 2, रामगढ़ से एक, पूर्वी सिंहभूम में एक, लातेहार में दो, हजारीबाग से एक, लोहरदगा में एक मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में गुरुवार को 47 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. जिसके बाद पूरे राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1198 हो चुकी है. गौरतलब है कि 1919 मरीज में 1198 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जो निश्चित रूप से इस संकट की घड़ी में राहत देने वाली खबर है. वहीं बुधवार को कोरोना ने दो लोगों की जान ले ली है, जिसमें से 25 वर्षीय रांची के एक युवती है और एक हजारीबाग का युवक है जो हाल ही में मुंबई से आया था.

राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 29 23 02
चतरा 41 18
देवघर 10 10
धनबाद 114 81
दुमका 04 04
पूर्वी सिंहभूम 278 52
गढ़वा 95 60
गिरिडीह 53 31 01
गोड्डा 01 01
गुमला 93 60 01
हजारीबाग 154 115 01
जामताड़ा 28 02
खूंटी 22 05
कोडरमा 152 42 01
लातेहार 54 28
लोहरदगा 45 28
पाकुड़ 29 05
पलामू 45 44
रामगढ़ 113 68
रांची 187 131 04
साहिबगंज 03 03
सरायकेला 36 08
सिमडेगा 279 131 01
पश्चिमी सिंहभूम 53 06
कुल 1919 1198 11
Note:राज्य में अभी कुल 765 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jun 18, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details