झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में अब तक 5,399 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 48 लोगों की हुई मौत - झारखंड में कोरोना वायरस से मौत

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,53,566 के पार कर गई है. देश में 3,64,403 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 6,62,302 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 26,468 मरीजों की मौत हो चुकी है.

live updates of corona patients in Jharkhand on 19th July
कोरोना ट्रेकर

By

Published : Jul 19, 2020, 12:18 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 11:36 AM IST

रांची:झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. शनिवार को राज्य में 289 मरीज पाए गए. वहीं 79 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. प्रदेश में 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2695 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 5,399 हो गए हैं. इनमें कुल 2656 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्‍य में अबतक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 31 मौत इसी महीने हुई है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना की चपेट में 179 पुलिसकर्मी, पुलिस मुख्यालय ने जारी की लिस्ट

बता दें कि शनिवार को 4046 लोगों की स्वैब सैंपल की जांच की गई. झारखंड में अब तक कुल 2,12,552 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 49.32% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.89% हो गई है.

शनिवार को 79 मरीज हुए स्वस्थ

राज्य में शनिवार को 79 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2656 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल, झारखंड में 2695 एक्टिव कोरोना केस हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 117 45 02
चतरा 219 85
देवघर 108 56 01
धनबाद 356 184 09
दुमका 37 18
पूर्वी सिंहभूम 830 349 07
गढ़वा 242 97
गिरिडीह 211 96 04
गोड्डा 36 8 02
गुमला 150 98 01
हजारीबाग 392 201 05
जामताड़ा 42 29
खूंटी 43 31 01
कोडरमा 348 209 02
लातेहार 207 66
लोहरदगा 135 58
पाकुड़ 115 43
पलामू 116 100
रामगढ़ 242 137 01
रांची 727 243 09
साहिबगंज 90 20 02
सरायकेला 118 67
सिमडेगा 387 358 01
पश्चिमी सिंहभूम 131 64 01
कुल 5,399 2,656 48
Note:राज्य में अभी कुल 2,695 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 19, 2020, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details