झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गुरुवार को 4 कोरोना संक्रमितों की मौत, मिले 229 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 4,805

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,04,383 के पार कर गई है. देश में 3,41,847 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 6,36,541 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 25,605 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना वायरस

By

Published : Jul 16, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 11:13 AM IST

रांची: झारखंड में गुरुवार को 229 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. जबकि 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह और रांची जिले में एक-एक कोरोना मरीजों ने जान गंवाई है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2,250 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 4,805 हो गए हैं. इनमें 2,513 स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्‍य में अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 25 मौत इसी महीने हुई है.

ये भी पढ़ें- क्वॉरेंटाइन सेंटर की हकीकत बयां करती वीडियो, अधिकारी मानने को तैयार नहीं

बता दें कि गुरुवार को 6,942 लोगों की स्वैब सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 6,942 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झारखंड में अब तक कुल 2,03355 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं राज्य में अभी 7,869 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो 2,72,932 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 52.54% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.87% हो गई है.

गुरुवार को 28 मरीज हुए स्वस्थ

राज्य में गुरुवार को 28 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2,513 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 2,250 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2,245 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 93 45 02
चतरा 145 57
देवघर 89 49 01
धनबाद 346 178 07
दुमका 30 12
पूर्वी सिंहभूम 757 343 06
गढ़वा 214 97
गिरिडीह 178 96 04
गोड्डा 34 08 02
गुमला 137 98 01
हजारीबाग 387 197 04
जामताड़ा 39 28
खूंटी 38 31 01
कोडरमा 335 198 02
लातेहार 141 55
लोहरदगा 129 58
पाकुड़ 109 31
पलामू 114 90
रामगढ़ 228 132
रांची 606 213 09
साहिबगंज 60 19 02
सरायकेला 113 60
सिमडेगा 381 358 01
पश्चिमी सिंहभूम 112 60
कुल 4,805 2,513 42
Note:राज्य में अभी कुल 2,250 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 17, 2020, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details