झारखंड

jharkhand

झारखंड में कोरोना से हुई 9वीं मौत, सोमवार को मिले 30 मरीज, कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1793

By

Published : Jun 15, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 9:30 AM IST

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,33,396 पार कर गई है. देश में 1,53,833 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 1,69,999 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 9,524 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना मरीज

रांची: रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कोरोना से ग्रसित एक और मरीज की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि वृद्ध मरीज गुमला का रहने वाला था. वह पिछले कई दिनों से रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती था. इस मरीज के मरने के बाद राज्य में अब तक कुल 9 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है.

अगर बात करें पॉजिटिव केस की सोमवार को कुल 30 मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि चतरा में 5 मरीज, जमशेदपुर में 8 मरीज, हजारीबाग में 1 मरीज, लोहरदगा में 3 मरीज, रांची में 6 मरीज, खूंटी में 06 मरीज और चाईबसा में एक मरीज पाये गये हैं. ताजा आंकड़ों के साथ राज्‍य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1793 पर पहुंच गया है. बता दें कि राज्य में कुल 1793 मरीजों में 1479 प्रवासी मजदूर हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-CM का पड़ोसी बनना पूर्व आईएएस को पड़ा महंगा, हमेशा चर्चा में रहता है कांके रोड का यह बंगला

राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 29 22 02
चतरा 41 18
देवघर 10 10
धनबाद 114 81
दुमका 04 04
पूर्वी सिंहभूम 258 52
गढ़वा 90 60
गिरिडीह 53 31 01
गोड्डा 01 01
गुमला 89 29
हजारीबाग 134 111
जामताड़ा 28 02
खूंटी 22 05
कोडरमा 128 42 01
लातेहार 52 28
लोहरदगा 40 18
पाकुड़ 29 05
पलामू 45 44
रामगढ़ 108 49
रांची 180 129 04
साहिबगंज 03 03
सरायकेला 36 08
सिमडेगा 232 70 01
पश्चिमी सिंहभूम 53 06
कुल 1793 1000 09
Note:राज्य में अभी कुल 793 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jun 16, 2020, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details