झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में टूटे सभी रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 268 कोरोना संक्रमित, 3 की मौत - झारखंड में कोरोना वायरस से मौत

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,36,368 के पार कर गई है. देश में 3,18,652 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 5,93,013 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 24,314 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना वायरस

By

Published : Jul 14, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 1:29 PM IST

रांची:झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को 268 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इनमें सबसे अधिक 59 मामले राजधानी रांची से सामने आए हैं. राज्‍य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से कुल 3 मौत हुई हैं. कुल संक्रमितों में लातेहार में 33, कोडरमा में 26, गिरिडीह में 25, पूर्वी सिंहभूम में 29, पाकुड़ और धनबाद में 11-11, चतरा में 10, रामगढ़ , साहिबगंज और गोड्डा में 6-6, लोहरदगा और गढ़वा में 5-5, हजारीबाग और दुमका में 4-4, पलामू में 3 सरायकेला में 5 देवघर में 3, पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, सिमडेगा में 2-2, खूंटी से एक मरीज शामिल है. अब राज्य में 4,246 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की ये कैसी बिडंबना, भुखमरी की कगार पर जिले के 6,000 शिक्षक

बता दें कि मंगलवार को 5,202 लोगों की स्वैब सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 4,934 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झारखंड में अब तक कुल 1,89,873 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं राज्य में अभी 24,550 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो 2,74,572 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 57.44% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.85% हो गई है.

मंगलवार को 77 मरीज हुए स्वस्थ

राज्य में मंगलवार को 77 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2,428 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 1,782 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2,245 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 93 45 02
चतरा 130 52
देवघर 88 45 01
धनबाद 306 155 07
दुमका 27 10
पूर्वी सिंहभूम 710 325 04
गढ़वा 155 97
गिरिडीह 152 96 03
गोड्डा 29 08 01
गुमला 130 98 01
हजारीबाग 300 196 03
जामताड़ा 35 28
खूंटी 36 31 01
कोडरमा 308 173 02
लातेहार 118 55
लोहरदगा 109 58
पाकुड़ 104 31
पलामू 98 80
रामगढ़ 198 125
रांची 494 212 08
साहिबगंज 49 10 02
सरायकेला 109 53
सिमडेगा 370 356 01
पश्चिमी सिंहभूम 98 57
कुल 4,246 2,428 36
Note:राज्य में अभी कुल 1,782 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 15, 2020, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details