झारखंड में रविवार को 9 कोरोना संक्रमितों की मौत, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 3,774
भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,78,593 के पार कर गई है. देश में 3,01,137 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 5,53,888 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 23,186 मरीजों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कोरोना संक्रमित
By
Published : Jul 12, 2020, 3:53 PM IST
|
Updated : Jul 13, 2020, 11:08 AM IST
रांची:राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. साथ ही अब यह खतरनाक होता जा रहा है. रविवार को भी राज्य के विभिन्न जिलों से 94 संक्रमितों की पहचान की गई. हालांकि राज्य में 45 मरीजों के स्वस्थ होने की भी सूचना है. इधर, रविवार को कोरोना से 9 मरीजों की मौत हो गई.
बता दें कि रविवार को 3,629 लोगों की स्वैब सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 3,535 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झारखंड में अब तक कुल 1,80,50439 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं राज्य में अभी 24,497 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो 2,74,511 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 61.38% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.82% हो गई है.
रविवार को 45 मरीज हुए स्वस्थ
राज्य में रविवार को 45 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2,308 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 1,433 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2,217 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला
मरीज
स्वस्थ
मौत
बोकारो
87
37
02
चतरा
118
52
देवघर
65
43
01
धनबाद
288
148
06
दुमका
18
09
पूर्वी सिंहभूम
671
296
03
गढ़वा
145
97
गिरिडीह
121
86
03
गोड्डा
21
08
01
गुमला
130
96
01
हजारीबाग
256
181
03
जामताड़ा
31
28
खूंटी
34
28
01
कोडरमा
276
166
02
लातेहार
85
55
लोहरदगा
100
49
पाकुड़
73
31
पलामू
92
69
रामगढ़
171
125
रांची
389
181
07
साहिबगंज
41
07
02
सरायकेला
104
50
सिमडेगा
365
354
01
पश्चिमी सिंहभूम
93
57
कुल
3,774
2,308
33
Note:राज्य में अभी कुल 1,421 एक्टिव कोरोना केस हैं.