रांची: राज्य में बुधवार को चार कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से दो रांची के रहने वाले हैं, तो वहीं 2 मरीज कोडरमा जिले के निवासी हैं. बुधवार को चार मरीजों के मिलने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 177 हो चुकी है. बता दें कि रिम्स में कुल 680 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए कलेक्ट किया गया था, जिसमें 4 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
मंगलवार को मिले हैं 9 मरीज
वहीं, बीते मंगलवार को कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मरीज मिले. मंगलवार को मिलनेवाले मरीजों में हजारीबाग के 6, रांची के अरगोड़ा का एक, गिरिडीह का एक और लातेहार का एक मरीज शामिल है. हजारीबाग के सभी मरीज मुंबई से लौटे हैं, इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि कर दी है.