झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 156, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1981 की गई जान - updates of corona patient

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 1981 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

corona patient in jharkhand, झारखंड में कोरोना मरीज, कोरोना मरीज की संख्या, number of corona patient, live corona updates,  कोरोना लाइव, updates of corona patient, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
डिजाइन इमेज

By

Published : May 9, 2020, 9:08 AM IST

Updated : May 9, 2020, 8:46 PM IST

रांची: शनिवार को धनबाद में कोरोना के दो नए मामले आए हैं. इसके साथ ही धनबाद में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है. वहीं शुक्रवार को झारखंड में अब तक के सबसे ज्यादा 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. रिम्स में कुल 455 लोगों का सैंपल जांच किया गया था, जिसमें 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें एक मरीज गिरिडीह का भी बताया जा रहा है जो शुक्रवार को मुंबई से लौटा था.

रांची में कुल मरीजों की संख्या 93

झारखंड में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 156 हो चुकी है. हालांकि इस मरीज की रिपोर्ट मुंबई में आई है. शुक्रवार को गढ़वा में 20 मरीज मिलने के बाद पूरे जिले में मरीजों की संख्या 23 हो चुकी है. वहीं कोडरमा में 2 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 3 हो चुकी है.

गढ़वा में कुल मरीजों की संख्या 23

स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 156 हो गई है. गढ़वा में 23 तो धनबाद में कुल मरीजों की संख्या चार हो गई है.

विभिन्न जिलों में मरीजों की संख्या

  • रांची - 93
  • बोकारो - 10
  • हजारीबाग- 03
  • पलामू - 08
  • धनबाद- 04
  • देवघर- 04
  • सिमडेगा- 02
  • कोडरमा- 03
  • गिरिडीह- 01
  • गढ़वा- 23
  • जामताड़ा- 02
  • गोड्डा- 01
  • दुमका- 02
Last Updated : May 9, 2020, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details