रांची: राजधानी रांची में कोरोना के दो और पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 113 पहुंच गई है. एक मरीज रांची के हिंदपीढ़ी का और दूसरा मरीज पुंदाग का रहने वाला है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है.
झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 113, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1, 152 की गई जान
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,152 हो गई है. वहीं दूसरी तरफ इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35, 365 हो गई है.
डिजाइन इमेज
स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 113 हो गई है. इसके साथ ही रांची में कुल मरीजों की संख्या 83 हो गई है.
विभिन्न जिलों में मरीजों की संख्या
- रांची - 83
- बोकारो - 10
- हजारीबाग- 03
- पलामू - 03
- धनबाद- 02
- देवघर- 02
- सिमडेगा- 02
- कोडरमा- 01
- गिरिडीह- 01
- गढ़वा- 03
- जामताड़ा- 02
- गोड्डा- 01
Last Updated : May 1, 2020, 8:40 PM IST