रांचीः बुधवार को झारखंड में दो और कोरोना मरीज मिला है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है. दोनों मरीज रांची के हिंदपीढ़ी से ही मिले हैं.
झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 111, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1075 की गई जान - updates of corona patient
भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 1075 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
डिजाइन इमेज
स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 111 हो गई है. इसके साथ ही रांची में कुल मरीजों की संख्या 82 हो गई है. इनमें से 69 मरीज हिंदपीढ़ी से ही हैं.
विभिन्न जिलों में मरीजों की संख्या
- रांची - 82
- बोकारो - 10
- हजारीबाग- 03
- पलामू - 03
- धनबाद- 02
- देवघर- 02
- सिमडेगा- 02
- कोडरमा- 01
- गिरिडीह- 01
- गढ़वा- 03
- जामताड़ा- 02
- गोड्डा- 01
Last Updated : Apr 30, 2020, 11:58 PM IST