झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना कि लड़ाई में नन्हीं परी ने बढ़ाए हाथ, जरूरतमंदों के लिए झालसा को दिए 10 हजार रूपए

कोरोना महामारी में जहां एक ओर बड़े-बड़े उद्योगपति, एनजीओ अपना सहयोग देकर जरूरतमंदों को जरूरी सेवाएं पहुंचा रहे हैं. वहीं, इस क्रम में जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक नन्हीं सी बच्ची ने भी अपना हाथ बढ़ाया है.

little girl Ananta Avya gave amount of 10 thousand
नन्हीं परी ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ

By

Published : May 2, 2020, 8:48 PM IST

रांची: कोरोना कि इस लड़ाई में बड़े-बड़े उद्योगपति, एनजीओ के अलावा एक नन्हीं बच्ची अनंता अव्या ने भी मदद की हाथ बढ़ायी है. बच्ची की ओर से 10 हजार रुपये जरूरतमंदों को खाना बांटने के लिए झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी को दिया गया. झालदा की ओर से अत्यंत जरूरतमंदों को चिन्हित कर लोगों में खाने की सामग्री बांटी गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पीडीएस दुकानदार की अनाज वितरण की अनोखी तकनीक, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर अपनाया यह तरीका

झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा की नातिन अनंता अव्या की ओर से यह रकम जरूरतमंदों में खाने की सामग्री बांटने के लिए दी गई है. झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के सदस्य सचिव एके राय को यह राशि हाथो हाथ हस्तगत कराया गया. सदस्य सचिव एके राय ने 5 मई को अत्यंत जरूरतमंद लोगों को चिन्हित किया. जिसके बाद स्वयं वहां जाकर उन जरूरतमंदों को खाने की सामग्री वितरित की.

उन्होंने बताया कि कार्यकारी अध्यक्ष की नातिन की ओर से राशि दी गई थी. उसी राशि से जरूरतमंदों को चिन्हित कर खाद्य सामग्री का बंटवारा किया गया है. बता दें कि झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के द्वारा राज्य में कोरोना के इस विभीषिका में प्रत्येक दिन जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details