झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड के कितने माननीय हैं दागदार, देखिए पूरी लिस्ट - List of tainted MLAs

झारखंड में दागी विधायकों के खिलाफ लंबित मामले के लिए स्पीडी अनुसंधान और ट्राइल को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों के खिलाफ लंबित मामले की डे-टु-डे सुनवाई करने का आदेश दिया है. कुछ महीने में झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में दागी विधायकों पर टिकट का खतरा मंडराने लगा है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Oct 15, 2019, 3:47 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 6:37 PM IST

रांचीः झारखंड में विधानसभा का चुनाव होना है और ऐसे में एक बार फिर से दागी विधायकों के मामले पर चर्चा शुरू हो गई है. झारखंड हाई कोर्ट में दागी विधायकों के खिलाफ लंबित मामले को लेकर सुनवाई लगातार चल रही है. दागी विधायकों के खिलाफ लंबित मामले के लिए स्पीडी अनुसंधान और ट्राइल को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है.

जानकारी देते हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार

डे-टू-डे सुनवाई करने का आदेश
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों के खिलाफ लंबित मामले की डे-टु-डे सुनवाई करने का आदेश दिया है. समय सीमा के अंदर सुनवाई पूरी करने का भी निर्देश दिया गया है. इस मामले मे झारखंड हाई कोर्ट ने पहले भी राज्य सरकार से जवाब मांगा था. जिसमें कहा गया था कि किन-किन विधायकों के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं, किन-किन मामलों में अनुसंधान पूरा हो गया है, कितने में ट्रायल चल रहा है, किन मामलों में ट्रायल पूरा हो गया है.

49 विधायकों पर मामले दर्ज
अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड अगेंस्ट करप्शन ने 2015 में जनहित याचिका दायर की. जिसमें बताया गया कि 24 जिलों और दो रेल थाना मिलाकर 49 एमएलए के खिलाफ 118 मामले दर्ज हैं.

दागी उम्मीदवारों को टिकट न देने की मांग
जन जागरूकता के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाली संस्था जनसभा ने सभी राजनीतिक पार्टियों से दागी उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने की अपील की है. जनसभा के अध्यक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार ने एडीआर की रिपोर्ट के आधार पर दागी विधायकों की सूची जारी की है. उन्होंने बताया कि दागी उम्मीदवारों को चुनाव में भाग लेने से रोकने के लिए 2009 से प्रयास कर रहा हूं. चुनाव में भाग ले रहे हैं.

ये भई पढ़ें:झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 35 सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी, संथाल की 7 सीट पर नजर: रामेश्वर उरांव

दागी विधायकों की लिस्ट

विधायक विधानसभा क्षेत्र दल केस दर्ज
नवीन जायसवाल हटिया(रांची) बीजेपी 1
अमित महतो सिल्ली (रांची) जेएमएम 3
सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम(पूर्वी सिंहभूम) बीजेपी 1
जानकी यादव बरकट्ठा(कोडरमा ) बीजेपी 1
एनोस एक्का कोलेबिरा (सिमडेगा) झारखंड पार्टी 4
शशि भूषण सामड चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) जेएमएम 1
हेमंत सोरेन बरहैट(साहिबगंज) जेएमएम 4
साधु चरण महतो ईचागढ़(पश्चिमी सिंहभूम) बीजेपी 2
सुधा चौधरी छतरपुर (पलामू) जदयू 1
देवेंद्र कुमार सिंह पांकी (पलामू) कांग्रेस 1
कुशवाहा शिवपूजन मेहता हुसैनाबाद (पलामू) बसपा 3
भानु प्रताप शाही भवनाथपुर(गढ़वा) नवजवान संघर्ष मोर्चा 1
निर्मला देवी बड़कागांव(हजारीबाग) कांग्रेस 9
योगेंद्र साव महतो बड़कागांव(हजारीबाग) कांग्रेस 1
राजकुमार यादव राजधनवार(गिरिडीह) भाकपा माले 1
गणेश गंझू सिमरिया(चतरा) बीजेपी 1
ढुल्लू महतो बाघमारा(धनबाद) बीजेपी 2
संजीव सिंह झरिया(धनबाद) बीजेपी 1
जगरनाथ महतो डुमरी( गिरिडीह) जेएमएम 1
सीता सोरेन जामा(दुमका) जेएमएम 1
लुईस मरांडी दुमका(दुमका) बीजेपी 1
इरफान अंसारी जामताड़ा(जामताड़ा) कांग्रेस 1
सत्यानंद झा बतूल नाला(दुमका) बीजेपी 1
विष्णु भैया जामताड़ा(जामताड़ा) बीजेपी 1
राज पालिवार मधुपुर(देवघऱ) बीजेपी 1
रणधीर सिंह सारठ(देवघर) बीजेपी 1
नारायण दास देवघर(देवघर) बीजेपी 1
प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट(गोड्डा) जेवीएम 7
ताला मरांडी बोरियो(साहिबगंज) जेएमएम 1
अशोक कुमार भगत महगामा(गोड्डा) झारखंड पार्टी 2
Last Updated : Oct 16, 2019, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details