झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भारत-पाकिस्तान मैच में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, देखिए पूरे दिन के मौसम का पूर्वानुमान - आईसीसी विश्वकप-2019

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप में रविवार को मैनचेस्टर के ऐतिहासिक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाले महामुकाबले के लिए दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक तैयार हैं और साथ ही वे ये भी दुआ कर रहै हैं कि इस मैच में बारिश खलल न डाले.

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान

By

Published : Jun 16, 2019, 10:48 AM IST

मैनचेस्टर : टूर्नामेंट में अभी तक बारिश के कारण चार मैच बिना गेंद डाले रद्द कर दिए गए हैं, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड का मैच भी शामिल है.

देखिए पूरे दिन के मौसम का पूर्वानुमान

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले शनिवार को यहां भारी बारिश हुई है. पिच पर कवर लगे हुए हैं. हालांकि, कुछ देर बाद बारिश चली और फिर बंद हो गई. इससे यहां आए क्रिकेट के प्रशंसकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई.

हालांकि, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि रविवार को रुक-रुक बारिश हो सकती हैं. इंग्लैंड के अनिश्चित मौसम को देखते हुए कुछ भी हो सकता है.विभाग के अनुसार, स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 12 से 1 बजे तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details