झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना सिपाहियों का होगा 50 लाख का बीमा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय का फैसला - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बीमा

कोरोना महामारी और उससे लड़ने वाले सिपाहियों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण पैकेज के तहत 50 लाख का जीवन बीमा कराएगा. वहीं, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और यूएनडीपी के कर्मचारियों को भी इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा.

Life insurance of 50 lakhs fighting health workers in the battle of covid 19
स्वास्थ्यकर्मियों का होगा 50 लाख का बीमा

By

Published : May 5, 2020, 11:47 AM IST

रांचीः स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बेहतर पहल करते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण पैकेज के तहत कोविड 19 की जंग में लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों का 50 लाख का जीवन बीमा कराने की बात कही है. इसके साथ ही कोरोना की जंग में जुटे निजी अस्पतालों के कर्मचारी, अनुबंधकर्मी, दैनिक मजदूर और आउटसोर्सिंग कर्मियों का भी बीमा किया जाएगा. दूसरी ओर जो सेवानिवृत्त स्वैच्छिक कर्मचारी कोविड-19 के काम में जुटे हुए हैं, साथ ही शहरी निकायों के कर्मचारी, 108 एंबुलेंस कर्मी, कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले लोगों को भी यह सुविधा मिलेगी.

देखें पूरी खबर

बता दें कि डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ और यूएनडीपी के कर्मचारियों को भी इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा. गौरतलब है कि कोरोना के इलाज और रोकथाम में लगे यह सभी कर्मचारी मरीजों के सीधे संपर्क में आते हैं और इनके काम में जोखिम भी होता है इसीलिए ऐसे लोगों को 50 लाख की बीमा का लाभ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था ने कोख में ही ले ली बच्चे की जान, मामले पर स्वास्थ्य मंत्री का घिसा-पीटा जवाब

राज्य में लगभग 22 लाख लोग इससे होंगे लाभांवित

इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने राज्य के सभी उपायुक्तों सिविल सर्जनों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी. जिसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले पत्र के अनुसार ऐसे कर्मियों को 30 मार्च 2020 के प्रभाव से 90 दिनों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 50 लाख के जीवन बीमा से आच्छादित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details