रांची: लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर शैलेश कुमार त्रिपाठी रिम्स के अगले चिकित्सा उपाधीक्षक होंगे. इस पद के लिए 22 जून को साक्षात्कार का आयोजन किया गया था. जिसमें कुल 4 डॉक्टर ने भाग लिया था. इसके बाद साक्षात्कार समिति ने लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. कर्नल शैलेश कुमार त्रिपाठी को इस पद के लिए योग्य घोषित किया कर दिया. हालांकि वे कब ज्वाइन करेंगे. इसकी सूचना अभी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें-RIMS: 12 जुलाई से शुरू होगी न्यूरो सर्जरी और ऑर्थोपेडिक ओपीडी, रूटीन ऑपरेशन भी होगा चालू
अधीक्षक पद के लिए नहीं मिला कोई योग्य
चिकित्सा उपाधीक्षक के अलावा चिकित्सा अधीक्षक पद के लिए भी साक्षात्कार का आयोजन किया गया था. इसमें सिर्फ एक उम्मीदवार शामिल हुआ. उसे भी चयन समिति ने योग्य नहीं पाया. चयन समिति में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, रिम्स के निदेशक, रिम्स के डीन, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. जगन्नाथ प्रसाद, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार प्रसाद और एम्स के अधीक्षक डॉ. हेमचंद्र शामिल थे. नए चिकित्सा उपाधीक्षक और अधीक्षक के आने से वर्तमान में कार्य कर रहे उपाधीक्षक डॉ. संजय कुमार और अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप अपने मूल विभाग में चले जाएंगे.